बिहार के समस्तीपुर से खाकी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवती को जेल का डर दिखाकर दरोगा ने न सिर्फ उसके जिस्म के साथ खेलने की कोशिश की. बल्कि उसके साथ अश्लील हरकत भी करने लगा. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने एक्शन लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही जा रही है.
SP ने किया दरोगा को किया निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने का बताया जा रहा है. इस थाने पर तैनात दरोगा मोहम्मद बलाल खां मदद के बदले एक लड़की के जिस्म के साथ खेलने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो के ऑडियो में सुना जा सकता है कि दारोगा पीड़िता को जेल जाने का डर दिखाकर बेल दिलवा देने की बात कहता है और पीड़ित युवती से संबंध बनाने के लिए अश्लील हरकत करता है. वीडियो वायरल होने के बाद पटोरी के डीएसपी विक्रम कुमार मेधावी ने जांच कर रिपोर्ट समस्तीपुर के एसपी को सौंपी. जिसके बाद एसपी ने डर्टी दरोगा मोहम्मद बलाल खां निलंबित कर दिया. वहीं, पीड़िता के बयान पर पटोरी थाना में FIR भी दर्ज कर ली गई है.
लड़की पर दर्ज है केस
मामले की तह में जाने पर पचा चला कि पीड़ित लड़की थाना में दर्ज एक मामले की आरोपी है. उस मामले की जांच थाने में पदस्थापित दारोगा मो. बलाल खान कर रहा था. इसी क्रम में दारोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता से मामले के बारे में पूछताछ की और नोटिस देते हुए थाने पर बुलाया था. अपने परिजन के साथ थाना पहुंची लड़की दारोगा से मिली तो उसने थाना कार्यालय के बगल में किराये के मकान पर ले जाकर मामले के अनुसंधान में सच्चाई को अंकित कर दोषमुक्त करने का बात कही थी.
लड़की को कमरे में लेजाकर दरवाजा किया बंद
इसके कुछ दिन के बाद फिर दारोगा ने फोन कर युवती को थाने बुलाया और अपने किराये के मकान में ले गया, जहां उसके साथ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दारोगा ने पीड़िता के साथ कमरा का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करने की कोशिश की.