23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nikay election 2022: जमुई के वार्ड-20 में सड़कों पर बहता है नाले का गंदा पानी, सालों भर रहता है जल जमाव

जमुई के वार्ड संख्या 20 नालियां में कचरों से बजबजाती नजर आई. नालियां किसी प्लानिंग के तहत नही बनाये जाने से अव्यवस्थित नजर आई.

जमुई: लोकतंत्र में निर्वाचित प्रतिनिधि का एक अलग ही महत्व होता है. जिसे आम जनता अपने हितों का ध्यान रखते हुए मतदान प्रणाली से उन्हें चुनकर अपना प्रतिनिधित्व करने हेतु वार्ड की जिम्मेदारी यह सोच कर सौंपती है कि वे वार्ड वासियों के हितों का हरसंभव ख्याल रखेंगे. वार्डवासियों के लिए स्वास्थ्य, बिजली, पानी, स्वछता व सड़क की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायें. लेकिन जमुई नगर परिषद का वार्ड संख्या 20 अपने आप अपना हाल बयां कर रही है.

कचरों से बजबजाती नजर आई नालियां 

प्रभात खबर के संवाददाता द्वारा जब वार्ड संख्या 20 का जायजा लिया गया तो वार्ड में नालियां कचरों से बजबजाती नजर आई जैसे महीनों से साफ-सफाई नहीं की गई हो. नालियां किसी प्लानिंग के तहत नही बनाये जाने से अव्यवस्थित नजर आई जिससे वार्ड में अधिकतर नालियों से बहने वाली पानी की निकासी नहीं होने से पानी स्थिर नजर आई. पानी स्थिर रहने के कारण मच्छरों व जीवाणु विषाणु कीड़ों के पलने से बीमारियों के फैलने की स्थिति उत्पन्न होते नजर आई. वहीं आश्चर्यजनक स्थिति यह भी नजर आई जहाँ पर तीन बार पार्षद चुने जाने के बाद भी वार्ड में विकास नजर नहीं आई जितनी होनी चाहिए थी.

साफ-सफाई की कमी

वार्ड संख्या 20 के निवासियों का कहना है कि उनके वार्ड में भले ही गलियां बन गई है, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ- सफाई प्रबंधों की कमी है. नगर प्रशासन को चाहिए कि वार्ड में साफ- सफाई का बेहतर ध्यान रखना चाहिए. वार्ड का अधिकतर एरिया भी विकास से वंचित है.

जल जमाव से है वार्ड वासी परेशान

जलजमाव से वार्ड संख्या 20 के नागरिक काफी परेशान दिख रहे हैं बरसात के दिनों की बात तो छोड़िए सामान्य दिन में भी सड़क पर नाले का पानी बहता नजर आता है. कई जगहों पर सालों भर नाले का गंदा पानी जमा रहता है जिस कारण लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. मच्छरों का भी अपना अलग से आतंक है. जबकि वार्ड के कई टोला में अधिकांश लोग आज भी बाहर खुले में शौच करने को मजबूर है.

हर घर तक नहीं पहुंच पाया है नल का जल

मुख्यमंत्री के अति महात्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना का लाभ वार्ड के सभी घरों तक नहीं पहुंच पाया है. हालांकि वार्ड के कुछ घरों में नल का जल योजना के तहत नल लगाया गया है. लेकिन शर्मा टोला, तांती टोला, कुम्हार पंडित टोला में अभी तक नल का जल योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है. जबकि पीएम आवास योजना का लाभ भी जरुरतमंदों तक नहीं पहुंच पाया है.

प्रमुख बातें

  • कुल मतदाता 2228

  • पुरुष मतदाता 1169, महिला मतदाता 1059

  • क्या-क्या है समस्यायें

  • नहीं पहुंची हर घर नल का जल

  • पीएम आवास का पूर्ण लाभ नहीं

  • बरसात के अलावे समान्य दिनों में भी बनी रहती है जल जमाव की समस्या

कहते हैं वार्ड पार्षद

इस बाबत स्थानीय वार्ड पार्षद ममता देवी ने बताया कि शिवनडीह मोहल्ला में जल निकासी को लेकर टेंडर कराया गया था, लेकिन बिचौलियों के कारण उसका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पाने के कारण समस्या आ रही है. अगर दुबारा मौका मिला तो इसे अवश्य दुरुस्त करा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें