चंपारण के चनपटिया में दिव्यांग पंच की गला दबा कर हत्या, धान के खेत से शव बरामद
रविवार की सुबह घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गांव के ही बुनियादी विद्यालय के समीप एक खेत से पुलिस ने उनका शव बरामद किया है. पंच नगीना महतो शनिवार की शाम से ही लापता थे. घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी.
बेतिया. पश्चिम चंपारण के चनपटिया गीधा पंचायत वार्ड संख्या चार के ग्राम पंच नगीना महतो (50) की हत्या अपराधियों ने कर दी. रविवार की सुबह घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गांव के ही बुनियादी विद्यालय के समीप एक धान के खेत से पुलिस ने उनका शव बरामद किया है. पंच नगीना महतो शनिवार की शाम से ही लापता थे. घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी.
गला दबा कर हत्या करने की आशंका
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि गला दबा कर हत्या की गयी है. चेहरे व दाहिने हाथ पर भी जख्म मिला है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक पंच गीधा पंचायत के वार्ड संख्या 04 के रहनेवाले थे. वह दोनों पैर से दिव्यांग थे. ट्राई साइकिल से ही कहीं आते-जाते थे.
मौके पर लोगों की भारी भीड़
पंच नगीना महतो का शव मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वही परिजनों में भी कोहराम मच गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में मातम के साथ-साथ आक्रोश भी है. शव मिलने के कुछ देर बाद सदर एसडीपीओ महताब आलम घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. पंच के गमछा को सूंघ गांव में घूमा. पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य भी मिला है.
लाठी व गमछा देख शव तक पहुंचे परिजन
रविवार की सुबह लापता पंच की खोजबीन करने निकले परिजनों को गीधा बुनियादी विद्यालय के समीप शीशम के पेड़ के नीचे एक लाठी दिखा. वही सड़क के दूसरे तरफ खेत में लगे धान के पौधे पर किसी के घसीटे जाने का चिन्ह देख परिजनों को शक हुआ. वे इसके सहारे आगे बढ़े तो कुछ दूरी पर नगीना महतो का गमछा मिला. फिर थोड़ा आगे बढ़ने पर धान के खेत में फेका गया शव देख परिजनों ने उन्हें पहचान लिया. उसके गले पर काला और मुंह पर जख्म का निशान था. जिसके बाद शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री
मृतक नगीना महतो के दो पुत्र व एक पुत्री है. बड़ा पुत्र अजय महतो (32) दिल्ली में तो वही छोटा पुत्र धामन महतो (27) लुधियाना में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करते हैं. सभी विवाहित हैं. पिता के मौत की खबर सुनकर दोनों पुत्र परदेस से घर के लिए रवाना हो गए हैं.मृतक की पत्नी फुलकुमारी देवी को रो रो कर बुरा हाल है. कह रही थी अब किसके सहारे जीएम. दो पतोहु और सास बार बार बेहोश हो जा रही थी. भगवान को कोस रहे मृतक के बेटी और पोता के आंसु थमने का नाम नही ले रहा था.
वार्ड सचिव पर हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज
पंच नगीना महतो के हत्या मामले में वार्ड सचिव व अन्य पर हत्या का आरोप लगा है. पंच की पत्नी फूलकुमारी देवी ने गांव के ही नारायण महतो के पुत्र अवध किशोर महतो (25) व अन्य के विरुद्ध चनपटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें अवध किशोर महतो से पूर्व से विवाद की बात भी बताई गई है. आरोपी अवध किशोर महतो गीधा पंचायत के वार्ड संख्या चार का वार्ड सचिव है. आरोपी के घर पुलिस ने छापेमारी की तो वह घर से फरार है. हालांकि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.