नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर बेरोजगारों के पंजीयन से खुलासा, बिहार के किशोर रोजगार मांगने में सबसे आगे

बिहार के किशोर उम्र के बच्चे रोजगार मांगने में सबसे आगे हैं. पंजीकृत लोगों में 19 लाख 72 हजार 597 पुरुष तो दो लाख 86 हजार 864 महिलाएं हैं. 226 ट्रांसजेंडर (किन्नर) ने रोजगार के लिए पंजीकृत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 11:25 AM

पटना. बिहार के किशोर उम्र के बच्चे रोजगार मांगने में सबसे आगे हैं. नेशनल कैरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर पंजीकृत बिहार के बेरोजगारों में सबसे अधिक प्रतिशत 18 वर्ष से कम उम्र वालों की है. हालांकि संख्या के लिहाज से देखें तो रोजगार मांगने वालों की संख्या सबसे अधिक 25 से 34 वर्ष वाले युवा हैं. एनसीएस पोर्टल पर 31 दिसंबर तक बिहार के 13 लाख 60 हजार 952 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है.

पंजीकृत लोगों में 19 लाख 72 हजार 597 पुरुष तो दो लाख 86 हजार 864 महिलाएं हैं. 226 ट्रांसजेंडर (किन्नर) ने रोजगार के लिए पंजीकृत कराया है. वहीं 824 पंजीकृत लोगों ने अपना जेंडर नहीं बताया है.उम्रवार देखें तो 18 वर्ष तक वाले देश के 64 हजार 439 लोगों ने पंजीकरण कराया है जिसमें बिहार के 8327 लोगों ने पंजीकरण कराया है. देश के कुल किशोरों में 12.92 फीसदी युवा अकेले बिहार के हैं. 18 से 24 वर्ष वाले युवाओं की संख्या तीन लाख 38 हजार 692 है जो देश में 10.57 फीसदी है.

25 से 34 वर्ष के युवाओं की संख्या आठ लाख

25 से 34 वर्ष वाले युवाओं की संख्या आठ लाख पांच हजार 692 है जो देश में 11.61 फीसदी तो 35 से 44 वर्ष वालों की संख्या एक लाख 59 हजार 665 है जिसकी संख्या 7.52 फीसदी है. 45 से 54 वर्ष के रोजगार मांगने वालों की संख्या 39 हजार 438 है जो देश में 5.16 फीसदी, 55 से 64 वर्ष वालों की संख्या 66 सौ है जो देश में 3.12 फीसदी है। 64 वर्ष से अधिक उम्र वाले रोजगार मांगने वाले भी हैं.इस उम्र के 1769 लोगों ने रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. देश में 73 हजार से अधिक लोग इस उम्र के हैं जिन्होंने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया है.

बिना स्कूल गये रोजगार मांगने वालों की संख्या अधिक

रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत लोगों में सबसे अधिक उन लोगों की संख्या है जो जिन्होंने पढ़ाई नहीं की है. ऐसे लोगों की देश में सबसे अधिक संख्या बिहार की ही है. देश भर में 7 लाख 31 हजार 255 ऐसे लोगों ने पंजीकरण किया है जिन्होंने पढ़ाई नहीं की है. इसमें से पांच लाख 37 हजार 280 लोग केवल बिहार के हैं. देश में बिहार की भागीदारी 73.47 फीसदी है. नौवीं तक पढ़ने वालों की संख्या 12534 है, जो देश में 2.55 फीसदी, 10वीं तक पास दो लाख 31 हजार 387 हैं जो देश में 6.07 फीसदी है. 11वीं पास की संख्या 3268 तो 12वीं पास की संख्या तीन लाख 7 हजार 186 है.

Also Read: Bihar Weather: अगले 48 घंटे में और कम होगी ठंड, पटना एयरपोर्ट से पांच जोड़ी विमान रद्द, कई देर से उड़े

दसवीं के बाद डिप्लोमा करने वाले 9695 हैं जो देश में 5.24 फीसदी, स्नातक पास की संख्या एक लाख 89 हजार 216 है जिसकी संख्या देश में 6.32 फीसदी है. पीजी पास की संख्या 24 हजार 930 है जिसकी संख्या देश में 3.30 फीसदी है. 1571 लोगों ने अपनी पढ़ाई का ब्योरा नहीं दिया. पंजीकृत लोगों में 10 लाख 68 हजार 236 ऐसे लोग हैं जो बेरोजगार हैं. रोजगार कर रहे 50 तो स्वरोजगार कर रहे 15 हजार 891 लोगों ने पंजीकरण कराया है. दो लाख 42 हजार 199 लोगों ने रोजगार के बारे में जानकारी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version