दरभंगा : देश के तीन प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान शुरु होने के बाद अब दरभंगा और कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरु होने की चर्चा है. बंगाल और मिथिला के बीच पांच दशक पहले भी विमान सेवा थी. कोलकाता के लोग काफी दिनों से दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरु करने की मांग करते आ रहे हैं.
इधर दरभंगा से तीन शहरों के लिए शुरु हुई हवाई सेवा में यात्रियों की आवाजाही से उत्साहित विमानन कंपनी भी नयी सेवा शुरु करने का मन बना रही है. ऐसे में चर्चा है कि जल्द ही दरभंगा और कोलकाता के बीच उड़ान सेवा बहाल की जायेगी.
इस चर्चा को बल उस वक्त मिला जब मंगलवार को स्पाइसजेट का बमबाडियर क्यू-400 विमान कोलकाता से दरभंगा पहुंचा. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार मंगलवार को स्पाइसजेट का बमबाडियर क्यू- 400 विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट से दरभंगा पहुंचा.
कोलकाता से दरभंगा के बीच रुट कैलिब्रेटे के लिए यह विमान आया था. जानकारी के अनुसार कोलकाता से एसजी 9844 नंबर से विमान दोपहर 3.10 बजे उड़ान भरा और दोपहर 4.24 बजे हवाई अड्डा पर लैंड किया. इसे लेकर लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोलकाता से दरभंगा के बीच अगले माह से हवाई सेवा प्रारंभ होने वाली है. स्पाइस जेट के अधिकारियों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है.
छठ पर्व मनाने परदेश से दरभंगा हवाई जहाज से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसमें दिल्ली से आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. गत 14 नवम्बर को 921 यात्री व 20 बच्चे, 15 को 1033 यात्री व 24 बच्चे व 16 नवम्बर को 1053 यात्री व 22 बच्चों ने यात्रा की.
इस प्रकार विगत तीन दिनों में वायुयान से तीन हजार 73 लोग दिल्ली से दरभंगा पहुंचे. यात्रियों ने दिल्ली से दरभंगा की यात्रा मात्र 2 घंटा 10 मिनट में पूरा की. यात्री दिल्ली में सुबह 11.05 बजे वायुयान पर चढ़े व दोपहर 1.15 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड कर गये.
बुधवार को दिल्ली से दरभंगा पहुंचने के लिये यात्रियों ने 17 हजार 52 रुपये देकर टिकट बुक कराया. इसी दिन मुम्बई से दरभंगा आने के लिये लोगों को 13 हजार 276 रुपये में टिकट लेना पड़ा. जबकि बेंगलुरु से यहां पहुंचने के लिये यात्रियों को आठ हजार 866 रुपये का टिकट बुक करना पड़ा.
एअरपोर्ट सूत्रों के अनुसार छठ के बाद यात्रियों की संख्या में कमी की संभावना है. वहीं टिकट के मूल्य में भी कमी देखने को आ सकती है. मंगलवार को टिकट बुक कराने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि स्पाइस जेट की साइट पर दिल्ली से दरभंगा के लिये 18 नवम्बर को 13 हजार 276 रुपया, 19 व 20 नवम्बर को 11 हजार 282 रुपया बता रहा है.
वहीं मुम्बई से दरभंगा के लिये 18 को 13 हजार 276, 19 को नौ हजार 602 व 20 नवम्बर को आठ हजार 866 रुपया में टिकट उपलब्ध है. बेंगलुरु से दरभंगा के लिये 18 को आठ हजार 866, 19 को सात हजार 502 व 20 को छह हजार 872 रुपये में टिकट बिक रहा है.
Posted by Ashish Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.