Loading election data...

पटना समेत 10 लाख की आबादी वाले नगरों में बनेगा ‘डिजीज सर्विलांस सिस्टम’, महामारी आने से पहले मिलेगी सूचना

Patna news: बिहार की राजधानी पटना समेत दस लाख की आबादी वाले नगरों में डिजीज सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की जाएगी. यह सिस्टम संक्रामक बीमारियों और महामारी के आने से पहले ही उसके बारे में बता देगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 12:26 AM

पटना: गाय घाट के समीप स्थित राजाघाट में मेट्रोपॉलिटिन डिजीज सर्विलांस सिस्टम की स्थापना होगी. यह संक्रामक बीमारियों और महामारी के आने से पहले ही उसके बारे में बता देगा. नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने बताया कि इससे नगर निगम पहले से ही उससे बचाव के लिए तैयारी शुरू कर देगी. अगले वर्ष से यह चालू हो जायेगा.

10 लाख से अधिक आबादी वाले नगरों में लगेगा सिस्टम

इससे डेंगू जैसे बीमारियों से बचाव व उसका असर कम करने में सहायता मिलेगी. 10 लाख से अधिक आबादी वाले नगरों में यह सर्विलांस सिस्टम स्थापित होना है. इसी के अंतर्गत पटना का इसके लिए चयन किया गया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति करेगी संचालन

राज्य स्वास्थ्य समिति इसका संचालन करेगी, जबकि पांच हजार वर्गफुट जगह इसके लिए नगर निगम ने दी है. यह अस्थायी रूप से राजाघाट में तब तक कार्यरत रहेगा, जब तक इसे स्थायी जगह आवंटित नहीं कर दी जाती है.

डिजीज सर्विलांस सिस्टम क्या है

‘सर्विलांस’, फ्रेंच भाषा का एक शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘अतिरिक्त नजर’. हिंदी में इसे हम निगरानी-तंत्र भी कहते हैं. निगरानी तंत्र (सर्विलांस सिस्टम) के माध्यम से व्यक्ति के व्यवहार पर निगरानी रखी जाती है. इसी आधार पर बिहार में अब दस लाख से अधिक आबादी वाले नगरों में सर्विलांस सिस्टम बनाया जाएगा. इसका संचालन राज्य स्वास्थ्य समिति करेगी. फिलहाल पटना के राजाघाट में इस तंत्र को स्थापित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version