पटना: राज्य के सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के साथ ही सदर अस्पतालों में अगले पांच दिनों के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. मरीजों की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के नाम दिखेंगे.
डिस्प्ले बोर्ड पर ओपीडी और आइपीडी के मरीजों को ड्यूटी वाले डॉक्टरों के नाम की जानकारी मिल जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने मिशन 60 के तहत सदर अस्पतालों का आकलन करने के बाद नयी एसओपी तैयार की है.
इसमें मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए कई प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी. अब एसओपी के अनुपालन के तहत विभाग की ओर से सभी अस्पताल प्रबंधन को पांच दिनों में डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था लगा कर उसे प्रारंभ करने के निर्देश दिया गया है.
विभाग की ओर से मेडिकल काॅलेज अस्पताल और सदर अस्पतालों को भेजे गये निर्देश में कह गया है कि नियोन साइन वाले डिस्प्ले बोर्ड में जहां ओपीडी, आइपीडी की रोस्टर डयूटी डिस्प्ले की जाये, वहीं अस्पताल की फार्मेसी में दवा की उपलब्धता, इमरजेंसी वार्ड में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ रेफरल एवं इमरजेंसी नंबर भी डिस्प्ले किये जायेंगे.