पटना . रामचक बैरिया में बने जैव-चिकित्सकीय कचरा निस्तारण (इंसिनरेटर) प्लांट का उद्घाटन सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.
इसके साथ ही आइजीआइएमएस का कॉमन जैव-चिकित्सकीय कचरा का निस्तारण संबंधित प्लांट में ही शुरू कर दिया गया.
उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्य शहर व मेडिकल कॉलेज से सटे होने के कारण पुराने प्लांट का संचालन करने में परेशानी हो रही थी.
इस कारण इसे रामाचक बैरिया में शिफ्ट किया गया है. नया इंसिनरेटर की शुरुआत होते ही पुराने इंसिनरेटर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल के मुताबिक 48 घंटे के अंदर पुरानी कंपनी को जगह खाली करने को कहा गया है.
इसके साथ ही पुराने जगह पर कचरा चलाने का कार्य भी बंद कर दिया गया है. संबंधित जगह पर अब नये मेडिकल कॉलेज का भवन बनेगा, जहां मरीजों का इलाज किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ही नये इंसिनरेटर का शिलान्यास किया था.
नये इंसिनरेटर में एक घंटे में 200 से 250 मेडिकल वेस्ट जलाया जायेगा. इस प्लांट में छह जिलों के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के मेडिकल कचरे का निबटारा होगा.
Posted by Ashish Jha