Loading election data...

संजीव मुखिया के खिलाफ चलेगा आय से अधिक संपत्ति का केस, इओयू ने दर्ज किया मुकदमा

Bihar : नीट यूजी 2024 समेत राज्य की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक करने के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ इओयू ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया है.

By Prashant Tiwari | October 23, 2024 7:12 PM

नीट यूजी 2024 समेत राज्य की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक करने के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ इओयू ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया है. इओयू ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि अवैध कारोबार से उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है. एक दिन पहले संजीव मुखिया के नालंदा स्थित पैतृक आवास और पटना के दो ठिकानों पर इओयू ने छापेमारी कर संपत्ति के कागजात जब्त किये थे. संजीव मुखिया अब भी फरार चल रहा है.

तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है संजीव मुखिया

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना के नूरसराय उद्यान कालेज में संजीव मुखिया तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. इओयू ने कहा है कि संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया ने अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अकूत परिसंपत्तियों स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित की है. यह संपत्ति उसके ज्ञात आय के स्रोतों से 144 % से ज्यादा की है. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए इओयू की चार टीम द्वारा पटना और नालंदा में संयुक्त रूप से तलाशी ली गयी थी. तलाशी के दौरान संजीव कुमार के नालंदा और पटना स्थित आवास से कई संपत्ति खरीद, वाहन, जेवरात व निवेश से संबंधित कागजात की बरामदगी हुई है.

इसे भी पढ़ें : Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

अकूत संपत्ति के कागजात मिले

संजीव मुखिया के आवास से अब तक की छापेमारी में साढ़े ग्यारह लाख रुपया नगद, अपने और अपने परिजनों के नाम पर दो पहिया, चार पहिया, व 16 पहिया वाहन, एक दर्जन से अधिक मोबाइल सेट, लैपटॉप बरामद किये गये. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर परिजनों के नाम पर नालंदा में जमीन खरीद के कागजात, स्वर्ण और चांदी के आभूषण, कई बैंकों के पास बुक के साथ निवेशों के साथ बीमा कंपनी के निवेश के कागजात और लीज और एकरारनामा के कागजात बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी ! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…

Next Article

Exit mobile version