दानापुर. डीएवी पब्लिक स्कूल सुलतानपुर के पास रविवार की सुबह घर के पास कार खड़ी करने के विवद में हिंसक झड़प हो गयी. कार सवार बदमाशों ने घर के मालिक और सदस्यों पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर पथराव किया और करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी व पथराव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गोलीबारी में बृजनंदन राय, संतोष कुमार , श्रवण कुमार चंद्रवती देवी व विमला देवी जख्मी हो गयी है. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव कायम हो गया है. आरोप है कि बदमाशों ने बृजनंदन राय के घर में घुसकर उनकी बेटी की शादी के लिए रखे डेढ़ लाख नकद व जेवरात लूट ले गये.
जख्मी बृजनंदन राय व संतोष व श्रवण को इलाज के लिए अनुमंडलीय में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद जख्मी बृजनंदन राय को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा व एएसआई अमरेश शर्मा मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गये हैं. जख्मी संतोष ने बताया कि मेरी बहन का 30 अप्रैल को शादी तय है. इसी को लेकर घर के पास परती जमीन पर टेंट गिराने के लिए बालू भरा रहे थे. उस जमीन पर मनोज उर्फ भोलू ने बहुत दिनों से अपनी कार खड़ी कर रखी थी. उसे हटाने को कहा गया था.
शनिवार की शाम को कार हटाने के लिए कहा, तो मनोज ने कहा कि गाड़ी नहीं हटायेंगे. जमीन तुम्हारा नही है. बाद में पूर्व प्रमुख सुनील राय ने समझौता कर दिया था. रविवार की सुबह में मनोज अपने पुत्र गुड्डू, अमरजीत कुमार, चंदन, विटेश्वर राय के पुत्र कृष्णा समेत दर्जनों लोगों के साथ मेरे घर पर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया. उन लोगों ने घर पर पथराव किया तो मुझे और श्रवण, चंद्रवती देवी व विमला देवी को चोट आयीं है. मनोज ने अपने पुत्रों से कहा कि संतोष को गोली मार दो. इस पर दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में मेरे पिता बृजनंदन राय घायल हो गये हैं.
इतना ही नहीं, इस दौरान उन लोगों ने मेरे घर में घुस कर बहन की शादी के लिए रखा हुआ डेढ़ लाख नकद व सोने के जेवरात भी लूट ले गये. उन्होंने बताया कि मनोज शराब की तस्करी करता है. इस संबंध्थ में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि अभी तक जख्मी बृजनंदन राय का बयान नहीं आया है. उनका बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मनोज के दोनों घरों पर छापेमारी की है, परंतु सभी आरोपित फरार हैं.