भागलपुर. गंगा नदी पर समानांतर पुल का निर्माण विक्रमशिला से पूरब में श्मशान घाट तरफ होगा. विक्रमशिला सेतु और समानांतर पुल के बीच महज 50 मीटर की दूरी रहेगी.
इस नये पुल के अप्रोच रोड की लंबाई भी भागलपुर तरफ 50 मीटर ही रहेगी, जो जिरोमाइल-विक्रमशिला सेतु अप्रोच रोड को पुराने टोल टैक्स बैरियर के पास कनेक्ट करेगा और यहां पर जंक्शन बनेगा.
दरअसल, भागलपुर और नवगछिया दोनों तरफ समानांतर पुल का हिस्सा विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तरफ थोड़ा घुमा हुआ होगा. इस वजह से अप्रोच रोड की लंबाई कम रहेगी. इधर, भागलपुर तरफ महिला आइटीआइ समेत कई सारे अपार्टमेंट टूटने से बच जायेगा.
फोरलेन समानांतर पुल का निर्माण होगा. टेंडर फाइनल हो गया है. लार्सन एंड टूब्रो ठेका एजेंसी का टेंडर मिला है. पुल का निर्माण कार्य अप्रैल से गंगा के दोनों किनारे से एक साथ शुरू होगा.
विगत शुक्रवार को खोले गये फाइनेंसियल बिड में सबसे कम लागत का प्रस्ताव लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) कंपनी ने दिया है. एलएंडटी ने आठ अरब 38 करोड़ रुपये में अप्रोच रोड सहित पुल निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. यानी, इस फोरलेन पुल का निर्माण एलएंडटी नामक ठेका एजेंसी ही करायेगा. समानांतर पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
गंगा में बनने वाला पुल अगुवानी घाट की तरह ही केबुल स्टे ब्रिज होगा. करीब 1116.72 करोड़ रुपये की इस परियोजना को चार साल में 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
समानांतर पुल 68 पायों का बनेगा. नंबर एक पाया नवगछिया, तो आखिरी 68 नंबर का पाया भागलपुर तरफ रहेगा. पुल पर दोनों ओर फुटपाथ रहेगी. गंगा नदी पर 120 मीटर का स्पेन बनेगा. पुल की लंबाई 4.367 किमी होगी.
-
पुल की लंबाई 4.367 किमी
-
पुल की चौड़ाई फोरलेन
-
पुल पर सड़क के दोनों किनारे रहेगी फुटपाथ
-
पुल का पाया 68
-
पुल का स्पेन 120 मीटर
-
पुल निर्माण की अवधि 04 वर्ष (वर्ष 2025)
Posted by Ashish Jha