Patna के बेउर जेल में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मारा छापा, कई DSP और थानाध्यक्ष रेड में शामिल
Patna: पटना के आदर्श बेऊर जेल में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर कई आपत्तिजनक समान बरामद किया है.
Patna: राजधानी पटना के बेउर जेल में गुरुवार को जिला प्रशासन ने अचानक छापा मारा. यह छापेमारी सदर एसडीएम और सिटी एसपी वेस्ट के नेतृत्व में मारी गई. इस छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया था. रेड में कई कई DSP और थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे. इस छापेमारी की भनक किसी को नहीं थी. पटना डीएम के निर्देश पर जब छापेमारी के लिए टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया. स्पेशल टीम की पुलिस ने गुरुवार को बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की भी सूचना मिल रही है. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि कैदियों के पास ये सामान कैसे पहुंचा?
पटना पुलिस की रिपोर्ट पर हुई छापेमारी
बेऊर जेल के सूत्रों का कहना है कि पुलिस को रजाई के नीचे से चार्जर मिले हैं. इसके साथ ही कई और समान मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस के पास इस बात की सूचना मिली थी कि पटना और आस पास में हो रहे बड़ी घटना की बेऊर जेल में ही प्लानिंग हो रही है. इस सूचना के बाद पटना पुलिस ने इसकी सूचना पटना जिला प्रशासन को अपने गोपनिय रिपोर्ट में दिया था. कहा जा रहा है कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही गुरुवार को छापेमारी हुई है.
कई केस के पटना पुलिस को मिले सुराग
बेऊर जेल में छापेमारी के बाद पटना पुलिस को हाल के दिनों में पटना में हुई कई घटनाओं के अहम सुराग भी मिले हैं. पुलिस उक्त सूचना और साक्ष्य को मिलाने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.