आशुतोष पाण्डेय, आरा. भोजपुर के जिलाधिकारी राज कुमार बुधवार को जिले में चल रही गेहूं कटाई का निरीक्षण करने खुद खेत पर पहुंचे. किसान के रूप में उन्होंने में काम भी किया. जिले के उदवंतनगर में गेहूं की उत्पादकता 26 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गयी है. इसी दावे की पड़ताल करने जिलाधिकारी खुद खेत में पहुंच गये.
फसल की उत्पादकता जानने तथा गेहूं क्रय का लक्ष्य निर्धारण को लेकर प्रत्येक पंचायत के पांच राजस्व गांवों में सांख्यिकी विभाग से मिले ,रैंडम प्लाटों पर फसल कटनी का प्रयोग किया जाता है. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पियनिया पंचायत के देवरिया गांव के किसान कृष्ण कुमार सिंह के पुत्र नृपेन्द्र सिंह के खेत में फसल कटनी का प्रयोग किया गया. 10 गुणा 5 मीटर के दायरे में कटाई की गई. प्रति हेक्टेयर 26 क्विंटल की दर से गेहूं की पैदावार आंकी गई.
इससे पूर्व भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखण्ड क्षेत्र के पियनिया पंचायत अंतर्गत देवरिया गांव में फसल कटनी के लिए निर्धारित खेत को देखा हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी राज कुमार ने जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा चयनित प्लाट में गेहूं कटनी का शुभारंभ किया. इसके बाद जिलाधिकारी राज कुमार ने हाथों में हसुआ लेकर फसल काटने में जुट गये.
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, उपनिदेशक डा ब्रजेश कुमार सिंह, बीडीओ अरुण सिंह, बीएसओ अनिल कुमार, बीएओ शंभू शरण, एसएमएस विजेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार मुन्ना कुमार, सोनू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.