मुजफ्फरपुर में 17 व 18 दिसंबर को आयोजित होगी डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप, ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन

District volleyball championship: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 18 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर के कंपनी बाग रोड स्थित स्थानीय मारवाड़ी व्यामशाला के वॉलीबॉल ग्राउंड में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 12:05 AM

मुजफ्फरपुर: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 18 दिसंबर तक कंपनी बाग रोड स्थित स्थानीय मारवाड़ी व्यामशाला के वॉलीबॉल ग्राउंड में किया जाएगा. जिला वॉलीबॉल संघ एवं मारवाड़ी व्यायामशाला के संयुक्त तत्वाधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.

जिला पुरुष और महिला टीम का गठन किया जाएगा

इसकी जानकारी देते हुए जिला सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इसी दो दिवसीय चैंपियनशिप के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला पुरुष और महिला टीम का गठन किया जाएगा. यह टीम 21 दिसंबर से समस्तीपुर में आयोजित बिहार राज्य सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी. चैंपियनशिप महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खेला जाएगा.

रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक

इसमें भाग लेने के लिए सभी टीमों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित किया गया है. रजिस्ट्रेशन हेतु सभी टीमों को राम दयालु सिंह महाविद्यालय के खेल कार्यालय से संपर्क करें. या फिर फेसबुक पर मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक वॉलीबॉल एसोसिएशन के पेज के माध्यम से अपने टीम का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट

वहीं, मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोसी कॉलेज खेल मैदान में खेला गया. मैच एसएम कॉलेज झाझा बनाम कोसी कॉलेज खगड़िया के बीच हुआ. कोसी कॉलेज ने डीएसएम कॉलेज झाझा को 70 रन से पराजित कर दिया. इससे पहले मैच का उद्घाटन डॉ सलाम अंसारी रसायन विभागाध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य डॉ जयनंदन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. टॉस जीत कर कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएसएम कॉलेज झाझा की टीम 121 रन पर सिमट गयी.

मैन ऑफ द मैच काेसी कॉलेज खगड़िया के शलेश कुमार को दिया गया. मैच के मुख्य निर्णायक बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर कुमार और रजनीश कुमार थे. स्कोरर की भूमिका लक्ष्य ने निभाया. मौके पर डॉ कपिलदेव महतो, डॉ तौसीफ मोहसिन, डॉ संजय मांझी, डॉ सुरेश बैठा, डॉ रमेश कुमार, डॉ सुदर्शन प्रियदर्शी, डॉ लक्ष्मीकांत झा, रजनीश कुमार, गोपाल, लाममोहन पंडित, करमवीर कुमार, राजा कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version