18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम के कई वार्डों के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, राजीव नगर में हजारों लोगों के नाम लिस्ट से गायब

पटना नगर निगम के कई वार्डों के वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ियां हैं. राजीव नगर वार्ड छह के हजारों वोटरों को वार्ड एक में, जबकि वार्ड एक के वोटरों को वार्ड छह में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां तक कि भावी प्रत्याशी का नाम भी अपने वार्ड के वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.

पटना. पटना नगर निगम के कई वार्डों के वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ियां हैं. राजीव नगर वार्ड छह के हजारों वोटरों को वार्ड एक में, जबकि वार्ड एक के वोटरों को वार्ड छह में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां तक कि भावी प्रत्याशी का नाम भी अपने वार्ड के वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. इसी तरह वार्ड 28 की मतदाता सूची में भी गड़बड़ी है और उसमें फुलवारीशरीफ के मतदाता भी शामिल कर दिये गये हैं. इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है और वे इसमें संबंधित पदाधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगा रहे हैं.

वार्ड छह के 5542 वोटर वार्ड नंबर एक में शिफ्ट

राजीव नगर वार्ड छह के 5542 वोटरों को वार्ड नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया है और वॉर्ड एक के 3553 वोटरों को वार्ड छह में शिफ्ट कर दिया गया है. पहले भी आवेदन पटना सदर एसडीएम को दिया गया था, मगर 6000 वोटरों में से सिर्फ 500 वोटरों को वापस लाया गया, वह भी चुन-चुन कर. राजीव नगर के जय प्रकाश नगर निवासी विशाल कुमार सिंह वार्ड छह के भावी प्रत्याशी हैं, लेकिन उनका नाम भी वार्ड छह के मतदाता सूची से काट दिया गया है.

वोटर की संख्या

बूथ वोटर की संख्या

  • 29 07

  • 30 555

  • 64 1396

  • 65 757

  • 66 972

  • 67 593

  • 68 09

  • 69 1296

कुल 5558

पटना नगर निगम के कई वार्डों के वोटर लिस्ट में गड़बडी

वोटर लिस्ट गड़बड़ होने से हजारों लोग परेशान हैं. वार्ड छह की मतदाता सूची से हटाये गये लोगो में कई ऐसे भी हैं, जो कई वर्षों से वहीं के निवासी है और मतदान भी करते आये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब पदाधिकारियों की मिलीभगत से ही संभव है. 5278 वोटर दीघा वार्ड एक में कर दिया गया है और 280 वोटर के नाम ही गायब हैं. दावा-अापत्ति 6932 वोटर ने की थी, जिनमें 1374 नाम ही जोड़े गये, बाकी 5558 नाम काट दिये गये.

वार्ड 28 की मतदाता सूची में फुलवारीशरीफ के मतदाता शामिल

वार्ड संख्या 28 के लिए बीते 23 जुलाई को तैयार मतदाता सूची में गड़बड़ी है. मतदाता सूची में 188 फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम शामिल हैं. पूर्व उप महापौर व वार्ड संख्या 28 के निवर्तमान पार्षद विनय कुमार पप्पू ने मतदाता सूची हुई गड़बड़ी को दुरुस्त करने की मांग की है. इस संबंध में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी पटना नगर निगम निकाय चुनाव 2022 सह एसडीओ, पटना सदर को पत्र लिखा है.

मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त करने का आग्रह

पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 19285 से 19971 तक जिन मतदाताओं के नाम हैं, वे सभी मतदाता 188 फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 162 व 163 के मतदाता हैं. उन्होंने लिखा है कि 28 मई 2022 को नगर निकाय चुनाव के लिए जो मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ था, उसमें उपरोक्त मतदाताओं के नाम वार्ड संख्या 28 की मतदाता सूची में अंकित नहीं थे. वार्ड संख्या 28 का सारा क्षेत्र 182 बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. विनय कुमार पप्पू ने मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त करने का आग्रह किया है.

शिकायत मिली, तो होगी कार्रवाई

वोटर आर्डकार्ड में गड़बड़ी को लेकर अगर शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी. जिन लोगों ने सुधार के लिए आवेदन नहीं दिया है, वे आवेदन कर सकते हैं.

-डाॅ चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें