Bihar News: किशनगंज में एक निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन कट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. मौसम का मिजाज बदला है और बारिश की वजह से पानी का बहाव यहां तेज हो गया है. घटना पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चिचुआबाड़ी-पोठिया मुख्य सड़क पर रमनियापोखर गांव के पास की है. जहां निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन कट गया है. इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
थानेदाव व सीओ मौके पर पहुंचे
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पोठिया के अंचल अधिकारी मोहित राज अग्रतर कार्रवाई में जुटे हैं. वहीं पोठिया थाना के थानेदार निशाकांत कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर गए और घटनास्थल का जायजा लिया.
अररिया-सिलगुड़ी एनएच पर सड़क क्षतिग्रस्त
वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से कई और सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 327 ई पर भी रैन कट से समस्या आयी है और सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. अररिया-सिलगुड़ी एनएच पौआखाली के पास क्षतिग्रस्त है जिससे अब कभी भी वाहनों का परिचालन बाधित हो सकता है. इसकी आशंका बनी हुई है.
गोरूमारा नदी में डायवर्सन ध्वस्त, पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
दिघलबैंक के गोरूमारा नदी में जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. जिससे अब लोगों को आवाजाही में परेशानी हो गयी है. चार पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अब लक्ष्मीपुर, कालपीर, धानगढ़ा और दहीभात पंचायत का मुख्य रूप से जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
रविवार से हो रही झमाझम बारिश
बता दें कि सीमांचल में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. किशनगंज में रविवार को मौसम ने करवट लिया है और रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिससे कई जगहों पर जलजमाव की समस्या आयी है और कई सड़कें अब क्षतिग्रस्त होने लगी है. प्रशासन की चुनौती अब इस बारिश से और अधिक बढ़ चुकी है.
मानसून को लेकर सतर्क रहने की जरूरत
बताते चलें कि बिहार में मानसून का प्रवेश बेहद नजदीक है. किशनगंज की सीमा बंगाल से लगती है और सीमावर्ती इलाके में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दिया था. लेकिन बिहार में मानसून अभी तक प्रवेश नहीं कर सका है. मानसून से पहले हुई इस बारिश ने आने वाले दिनों के लिए भी एकतरह से अलर्ट किया है. मानसून की बारिश शुरू होने के बाद और कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ी रहेगी.