मसौढ़ी. बीते मंगलवार की रात से बुधवार को पूरे दिन हुई जोरदार बेमौसम बारिश ने निर्माणरत पटना-गया मुख्य मार्ग की सूरत बिगाड़ कर रख दी. बारिश से धनरूआ के बरनी स्थित शहीद नगर व पभेड़ी मोड़ के पास पुल बनाने से पास में बनाये गये अस्थायी डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया.
बारिश से मिट्टी व बालू बह गये, जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े कई वाहन फंस गये. रही सही कसर धनरूआ बाजार स्थित बडीहा मोड़ के पास सड़क पर हुए जलजमाव ने पूरी कर दी. इस दौरान धनरूआ से लेकर पभेडी मोड़ व इधर धनरूआ से लेकर बरनी तक जाम लग गया.
निर्माण कार्य में लगी एंजेंसी के लोगों ने जेसीबी व अन्य वाहनों की मदद से फंसे हुए वाहनों को किसी प्रकार बाहर निकाला और प्लांट से पत्थर व बालू के साथ मिक्सचर बना डायवर्सन पर देते हुए उसे दुरुस्त किया. इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया.
इस दौरान विभिन्न जगहों पर दर्जनों वाहन एक घंटे तक जाम में फंसे रहे. इधर इसकी सूचना पाकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कानतेय कुमार मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और एजेंसी को कई निर्देश भी दिया.
Posted by Ashish Jha