Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव आज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम का राजतिलक

Ayodhya Deepotsav: भगवान श्रीराम के राजतिलक के लिये अयोध्या तैयार है. राम कथा पार्क श्रीराम की आगवानी के लिये तैयार है. श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से सीता माता और अपने भाइयों लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ राम कथा पार्क में उतरेंगे. पीएम मोदी श्रीराम का राजतिलक करेंगे.

By Amit Yadav | October 23, 2022 8:01 AM

Ayodhya News: अयोध्या का छठा दीपोत्सव रविवार को होगा. पीएम नरेंद्र मोदी इस दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. 15 लाख दीप प्रज्जवलित करके अयोध्या में विश्व रिकार्ड बनेगा. वहीं पीएम मोदी श्रीराम का राजतिलक करेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, कई देशों के राजदूत भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान लेजर शो और रंगीन रोशनी से पूरी अयोध्या जगमग रहेगी.

15 लाख दीप जलाने बनाने का बनेगा विश्व रिकार्ड

भगवान श्रीराम के राजतिलक के लिये अयोध्या तैयार है. राम कथा पार्क श्रीराम की आगवानी के लिये तैयार है. श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से सीता माता और अपने भाइयों लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ राम कथा पार्क में उतरेंगे. पीएम मोदी श्रीराम का राजतिलक करेंगे. अयोध्या में इस बार छठा दीपोत्सव हो रहा है. इस बार 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में 3 घंटा 20 मिनट रुकेंगे

पीएम मोदी अयोध्या में 3 घंटे 20 मिनट तक रुकेंगे. वह अपने इस दौरे में अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी लेंगे. 6.10 बजे भगवान श्रीराम के स्वरूप का राजतिलक करेंगे. इसके बाद सरयू तट पर आरती में शामिल होकर 5001 बाती से आरती करेंगे. इसके बाद वह राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल होंगे.

दिव्य दीपोत्सव के साथ आठ देशों की रामलीला

राम नगरी अयोध्या में पहली बार आठ देशों की रामलीला का मंचन होगा. देश-विदेश के 1800 से अधिक लोक कलाकार इस मौके पर अयोध्या में मौजूद हैं. 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड का साक्षी बनने के लिये गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम अयोध्या में मौजूद रहेगी. 15 लाख दीप जलाने का रिकार्ड बनाने के लिये, सभी दीपों का 5 मिनट तक लगातार जलना जरूरी है. साथ ही सभी दीपकों को 40 मिनट के अंदर जलाना होगा.

Next Article

Exit mobile version