23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पिछले साल की तुलना में इस बार मिठाइयों की अच्छी बिक्री, 18 करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना

Diwali 2022: पटना में मिठाइयों का बाजार सज गया है. इसबार पटना में मिठाई और ड्राई फ्रूट मिठाइयों का कारोबार करीब 18 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. पिछले साल यह 15 करोड़ रुपये हुआ था.

Diwali 2022: पटना के बाजारों में आज धनतेरस की धूम है. धनतेरस और दिवाली के लिए मिठाइयों का बाजार सज गया है. दुकानों पर हर तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं. पटना के बाजार में सबसे महंगी मिठाई पिस्ता लांज बिक रही है. जिसकी किमत 3800 रुपये किलो है. अगर बात करें तो पिछले साल की तुलना में इसबार आठ प्रतिशत मिठाइयां महंगी हुई हैं. जानकारों का कहना है कि इसबार पटना में करीब 18 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है.

इसबार बाजार में अच्छी बिक्री

पटना में इसबार मिठाई बाजार की बिक्री अच्छी चल रही है. आज मिठाई की बिक्री खूब हो रही है. सभी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी है. पिछले साल कोरोना का प्रभाव था, इस साल कोरोना से मुक्ति मिल गई है. बाजारों में खुलकर खरीदारी चल रही है. बाजार की सबसे महंगी मिठाई पिस्ता लांज है, जो 3750 रुपये किलो बिक रही है.

कारोबार करीब 18 करोड़ रुपये का अनुमान

पटना में मिठाई और ड्राई फ्रूट मिठाइयों का कारोबार इसबार करीब 18 करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की संभावना है. पिछले साल मिठाई का कारोबार 15 करोड़ रुपये हुआ था. दुकानों पर ड्राई फ्रूट और शुगर फ्री मिठाइयों की मांग बढ़ी है. मेवों के गिफ्ट पैके भी ज्यादा बिक रहे हैं. काजू बरफी और काजू लड्डू की मांग ज्यादा है. होम मेड चाकलेट भी लागों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं.

Also Read: बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड‍़, पिछले साल से 30 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद, जानें खरीदारी का मुहूर्त
मिठाइयां और कीमत

  • पिस्ता लांज– 3750 रुपये प्रति किलो

  • गुलाबजामुन- 500 से 550 रुपये किलो

  • मलाई चमचम– 500 से 550 रुपये किलो

  • गोंद लड्डू- 550 से 600 रुपये किलो

  • काजू पिस्ता वाइट- 1000 से 1200 रुपये किलो

  • शुगर फ्री काजू बरफी- 1300 से 1400 रुपये किलो

  • शुगर फ्री अंजीर पाक- 1100 से 1200 रुपये किलो

  • शुगर फ्री पतीशा- 700 से 850 रुपये किलो

  • सोन गजक – 500 से 600 रुपये किलो

  • काजू बरफी – 800 से 1100 रुपये किलो

  • पेठा कदम- 500 से 600 रुपये किलो

  • ड्राईफ्रूट गिफ्ट हैंपर- 750 से 3000 रुपये

  • होम मेड चाकलेट- 200 ग्राम- 200 से 250 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें