Diwali 2022 : इस फेस्टिव सीजन है ऑफरों की बहार, धनतेरस को लेकर ऑनलाइन और बाजारों से खूब हो रही है खरीदारी
धनतेरस में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऑनलाइन खरीदारी भी खूब हो रही है. हाल यह है कि ऑनलाइन डिलिवरी करीब चार गुना अधिक बढ़ गयी है. साथ ही बाइक और इलेट्रॉनिक्स गैजेट की खूब डिमांड बढ़ गई है.
धनतेरस को लेकर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धनतेरस पर शहर में लोगों ने 300 सीसी की साढ़े तीन लाख की बाइक से लेकर 40 लाख रुपये तक की कार की बुकिंग करा रखी है. पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए बाइक सेगमेंट में 125 सीसी की बाइक की जबर्दस्त डिमांड है. इसे देखते हुए बाइक कंपनियों ने अपने 150 सीसी के बाइक को स्पोर्टी लुक में 125 सीसी की बाइक लांच की है. वहीं, धनतेरस को लेकर बाजार में ऑफरों की बहार है. ऑटोमोबाइल्स में कैश डिस्काउंट, गिफ्ट, लक्की ड्रॉ आदि ऑफर है. फिनांस में प्रोसेसिंग चार्ज में छूट प्रदान की जा रही है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कैश डिस्काउंट से लेकर बड़े सामान पर छोटा सामान गिफ्ट. सर्राफा मंडी में आभूषणों में मेकिंग चार्ज पर कुछ प्रतिशत की छूट, तो चांदी के इतने सामान खरीदने पर चांदी का सिक्का व अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये जा रहे हैं. शॉपिंग मॉल में 1000 रुपये से अधिक की खरीदारी के हिसाब किचेन के सामान व कैश डिस्काउंट तक के ऑफर दिये जा रहे हैं.