Diwali 2022: ज्वेलरी से लेकर गाड़ियों तक की खरीदारी के लिए बाजार में बढ़ी भीड़, कई कार मॉडल आउट ऑफ स्टॉक

त्योहारों का अभी सीजन चल रहा है. इसको लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. कुछ दिन बाद धनतेरस है. इस दिन नया खरीदने की परंपरा है. इसलिए अभी से लोग अपने मन पसंद सामानों की खरीदारी के लिए बुकिंग शुरू कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 10:54 AM

पटना. धनतेरस में अभी छह दिन शेष बचे हैं, लेकिन बाजार ग्राहकों से गुलजार हो चुका है. हर ट्रेड में सुबह से रात तक भीड़ दिख रही है. सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जमकर बुकिंग हो रही है. फोर व्हीलर गाड़ियों की खरीदारी का क्रेज इस बार पहले की अपेक्षा काफी है, लेकिन कई गाड़ियां आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी हैं. विभिन्न ट्रेडों के जानकारों की मानें, तो इस बार बाजार पिछले साल की अपेक्षा 10 से 20 फीसदी ग्रोथ पर रहेगा. खरीदारों का उत्साह देख कई सेक्टर ने दुबारा उत्पादों को मंगा कर स्टॉक किया है. दुकानदारों का अनुमान है कि इस बार बाजार में कई अरब बरसेंगे. धनतेरस पर बाजार की तैयारी और खरीदारी को लेकर उत्साह दिख रहा है.

ज्वेलरी के अलावे डायमंड की भी खूब हो रही बुकिंग

धनतेरस के लिए बाजार में सोने की ज्वेलरी के अलावा डायमंड की भी जमकर बुकिंग हो रही है. त्योहार को देखते हुए कई दुकानदार डायमंड पर 20 फीसदी तक की छूट भी दे रहे हैं. हाल के दिनों में डायमंड की ज्वेलरी का क्रेज भी बढ़ा है. इसका असर त्योहार के सीजन में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा चांदी के पांच से दस ग्राम तक के सिक्के भी बड़ी संख्या में मंगाये गये हैं. छठ के लिए चांदी के सूप, बर्तन और छठी मइया की तस्वीर भी दुकानों में उपलब्ध हैं. सर्राफा बाजार की मानें तो इस बार का कारोबार काफी अचछा रहेगा. दुकानदार धनतेरस से लेकर दिवाली तक करीब 230 करोड़ के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.

जमकर बुकिंग, कई गाड़ियां आउट ऑफ स्टॉक

त्योहार के सीजन में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की जमकर बुकिंग हो रही है. कई कंपनियों के फोर व्हीलर आउट ऑफ स्टॉक हो गये हैं. कपंनियों ने दिवाली तक आपूर्ति से इनकार कर दिया है. ऐसे में मनपसंद गाड़ियों की बुकिंग कराने वाले को मायूस होना पड़ रहा है. इस बार टू व्हीलर का बाजार पिछले साल से 20 फीसदी ग्रोथ पर है. कारों की भी अच्छी बुकिंग हो रही है, लेकिन लोगों को मनपसंद गाड़ियां नहीं मिल रही हैं. बावजूद कार सेक्टर 10 फीसदी ग्रोथ पर रहने की उम्मीद है. एजेंसी संचालकों का कहना है कि इस बार खरीदारी का उत्साह है. दिवाली तक ऑटोमोबाइल सेक्टर का बाजार 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगा.

रंगीन बल्बों की जबर्दस्त डिमांड

वहीं, त्योहार में इस बार रंगीन बल्बों की जबर्दस्त डिमांड है. चाइनीज और इंडियन दोनों तरह के झालर बिक रहे हैं. हालांकि कीमत कम होने के कारण चाइनीज बल्बों का क्रेज पहले की तरह बरकरार है. इस बार नये प्रोडक्ट में पानी से जलने वाला दीया, बीरबल की खिचड़ी के साथ हैलोजन लाइट, सतरंगी लाइट सहित अन्य तरह के बल्बों की बिक्री खूब हो रही है. जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रहा है, रंगीन बल्बों की बिक्री में भी तेजी है. तिलक मैदान और कल्याणी में रंगीन बल्बों की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार व ग्राहक पहुंच रहे हैं. इस बार रंगीन बल्बों का बाजार भी दो करोड़ से अधिक का होगा.

Next Article

Exit mobile version