बिहार: चाइनीज लाइट की बाजारों में बढ़ी मांग, दीयों की बिक्री हुई कम, देखें VIDEO

Bihar News: भागलपुर में दिवाली से पहले कुम्हार दीयों के निर्माण कार्य में जुटे है. लेकिन, बाजारों में चाइनीज लाइट की मांग बढ़ गई है. दीयों की मांग में कमी हुई है. इस कारण कुम्हारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Sakshi Shiva | November 7, 2023 10:17 AM
an image

Bihar News: भागलपुर में दिवाली से पहले कुम्हार दीयों का निर्माण कर रहे हैं. चाइनीज लाइटों का बाजारों में अधिक इस्ताल किया जा रहा है. इस कारण कुम्हारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जिले के नवगछिया में दर्जन भर कुम्हार मिट्टी का दिये, कलश, चौमुंहि समेत कई सामग्रियों का निर्माण कर रहे हैं. दीवाली के नजदीक आने पर कुम्हारों ने चाक की रफ्तार बढ़ाई है. लेकिन, पहले के मुकाबले काफी कम हो गयी है. कुम्हार बताते हैं कि पूर्व में लोग 100 दिये जहां खरीदते थे वो अब 25 दिये खरीद रहे हैं. इससे कमाई कम होती जा रही है. लोग ज्यादातर अब चाइनीज लाइटों का इस्तेमाल कर घर को रौशन कर रहे है. सुबह चार बजे से रात तक कुम्हार काम करते हैं.

Exit mobile version