23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दिवाली में पटना से दिल्ली जाना होगा आसान! इन बसों में सीटें उपलब्ध, जानिए किराया और टाइमिंग

Diwali 2023: दिवाली में यात्रा करने में लोगों को परेशानी हो रही है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हवाई किराया भी आसमान छू रहा है. वहीं, कुछ बस में सीटें उपलब्ध है. इससे यात्रियों को थोड़ी आसानी हो सकती है.

Diwali 2023: दिवाली में यात्रा करने में लोगों को परेशानी हो रही है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हवाई किराया भी आसमान छू रहा है. वहीं, कुछ बस में सीटें मिल रही है. इस कारण लोगों को पटना से दिल्ली जाने में आसानी हो सकती है. दिवाली के लिए अब तीन दिनों और छठ के लिए नौ दिन का समय रह गया है. ऐसे में कई लोग है जो अपने घर बिहार आ रहे हैं. घर आने के लिए लोगों ने प्लान तो तैयार कर लिया है, लेकिन घर पहुंचना अभी बहुत मुश्किल होने वाला है. ट्रेनों में वेटिंग बहुत ज्यादा है और फ्लाइट्स का टिकट बहुत महंगा है. इस बीच लोगों के पास बसों का विकल्प ही बचा जाता है. दिल्ली से पटना के लिए अभी कुल चार बसें उपलब्ध हैं. फिलहाल दिल्ली से पटना आने के लिए काफी सीटें बची हुई हैं.

बसों में 60 से 70 प्रतिशत सीटें उपलब्ध

सभी बसों में 10 नवंबर के आसपास अब भी 60 से 70 प्रतिशत सीटें उपलब्ध हैं. दिवाली के एक दिन पहले या दिवाली के दिन तक भी लोग बस से घर के लिए रवाना होते हैं. दिल्ली से छठ तक के लिए घर पहुंचने के लिए भी काफी सीटें खाली बची हुई हैं. दिल्ली के आनंद विहार से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए बसें चल रही हैं. दिल्ली से शाम पांच बजे दो बसें, शाम सात बजे एक बस और साढ़ेतीन बजे एक बस आती है. सभी बसें 20 से 22 घंटे में सफर को पूरा करती हैं. इन सभी बसों में जहां कुछ दिन पहले टिकट के दाम 1500 रुपये थे, वहीं आज 3700 रुपये तक पहुंच गया है और अधिकतम किराया (स्लीपर का) 4500 रुपये हो गया है.

Also Read: बिहार: कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन, वाराणसी इंटरसिटी कैंसिल, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी ठहराव
इंडिगो के नए विमान की होगी शुरुआत

इधर, इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष 2023- 24 में बाली और मदीना के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बनायी है. कंपनी के सीइओ पीटर एल्बर्स ने यह बात कही है.उन्होंने कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ यात्रियों को सफर कराने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सही तरह से आगे बढ़ रही है. विस्तार ने कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और एयरबस ए321 नियो उड़ानों में वाइ- फाइ इंटरनेट की सुविधा शुरू की है. बता दें कि राज्य के कई लोग बाली और मदीना का सफर करते हैं. इससे इन्हें यहां जाने में आसानी होगी.

Also Read: बिहार की बेटी दुर्गा सिंह ने अंडर-18 दौड़ में जीता स्वर्ण पदक, नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में हासिल की सफलता
ट्रेन की टिकट बुकिंग के दौरान यात्री हुए नाराज

वहीं, ट्रेनों में टिकट की मारामारी चल रही है. पटना में दो दिन पहले ट्रेन के टिकट की तत्काल बुकिंग के दौरान लिंक फेल हो गया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. विश्वेश्वरैया भवन स्थित रेलवे आरक्षण खिड़की पर तत्काल टिकट बुकिंग के समय पर ही लिंक फेल हो गया. इससे कन्फर्म टिकट बुक नहीं हो पाये. इससे नाराज यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी. लगभग आधा घंटा तक हंगामा होते रहा. इस दौरान टिकट बुकिंग की सेवाएं बाधित रहीं. उनका आरोप था कि जानबूझ कर तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही लिंक में गड़बड़ी कर दी गयी. जानकारी के अनुसार टिकट काउंटर पर तैनात कर्मी ने सुबह 9:59 बजे जब यात्रियों को बताया कि अचानक स्थानीय स्तर पर लिंक फेल व कुछ तकनीकी खराबी आने बात कही, तो यात्री आक्रोशित हो गये. काउंटर पर पहुंचा युवक हंगामा करते हुए वहां सेनिकला और करीब 10:15 बजे अन्य दो चार लोगों के साथ काउंटर पर पहुंच कर तोड़फोड़ करने लगा. हंगामा कर रहे युवकों ने काउंटर पर लगी लोहे की ग्रिल को उखाड़ दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर विश्वेसरैया भवन में तैनात पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ. इसके बाद दिन 10:37 बजे सेफिर टिकट बुकिंग शुरू हुई. वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह समस्या सिर्फ विश्वेश्वरैया भवन रेलवे टिकट काउंटर की थी. पटना जंक्शन, दानापुर में टिकटें बुक की जाती रहीं

Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें