बिहार: दिवाली से पहले कुम्हारों ने बढ़ाई चाक की रफ्तार, बाजारों में चाइनीज लाइट की बढ़ी डिमांड, देखें Video
Bihar News: बिहार में दिवाली से पहले कुम्हारों ने चाक की रफ्तार बढ़ा दी है. लेकिन, बाजारों में चाइनीज लाइट की मांग बढ़ चुकी है. इस कारण कुम्हारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अब चकाचौंध अधिक पसंद आ रहा है.
Bihar News: बिहार में दिवाली से पहले बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लोग रंग- बिरंगी लाइट को खरीद रहे हैं. कुम्हारों ने चाक की रफ्तार को बढ़ा दिया है. लेकिन, बाजारों में चाइनीज लािट की डिमांड बढ़ चुकी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि दिवाली में दीपों का अपना अलग महत्व होता है. इस त्योहार को ही रौशनी का त्योहार कहा जाता है. चकाचौंध की रौशनी में लोग मिट्टी के दीप को भूलते जा रहे हैं और चाइनीज लाइटों का प्रयोग कर रहे है. पहले के मुकाबले दीप की बिक्री और कमाई कम हो गई है. इस कारण कुम्हार चिंतित है. इनकी हालत भी दयनीय हो चुकी है. यह मेहनत करके दीयों को तैयार करते हैं.