बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें

Bihar News: दीपावली के मौके पर पटना की दिव्यांग छात्राएं दीपों का निर्माण कर रही है. इसकी तस्वीर सामने आई है. यह खुद रौशनी को नहीं देख सकती है. लेकिन, दूसरों के त्योहार को रौशन करने में जुटी हुई है.

By Sakshi Shiva | November 6, 2023 3:42 PM
undefined
बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 8

दीपावली के मौके पर दीपों का महत्व होता है. इस पर्व को दीपों का ही त्योहार कहा जाता है. इस मौके पर पटना की दिव्यांग छात्राएं दीयों के निर्माण कार्य में लगातार जुटी है. यह मोम से सांचे पर दीप बनाती है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 9

यह दिव्यांग छात्राएं मोमबत्तियां भी बनाती है. इनकी मोमबत्तियों की खूब डिमांड भी है. अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के छात्राएं लगातार डिजाइनर दीपों के निर्माण काम में जुटी हुई है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 10

सुंदर और डिजाइनर दीप का छात्राएं निर्माण कर रही है. कई लोग ऐसे दीयों के निर्माण करने के बारे में सोच भी नहीं सकते है. लेकिन, यह छात्राएं इन दीपों को बना रही है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 11

इनकी प्रतिभा को देखकर सभी दंग है. लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे है. इनके बनाए गए दीप सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं. पन्द्रह बच्चियों ने मिलकर लगभग दस हजार से ज्यादा मोमबत्ती बनाई जा रही है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 12

इन मोमबत्तियों की डिमांड बिहार से बाहर कई राज्यों में है. हैदराबाद, पंजाब, चंडीगढ़, रांची के अलावे दूसरे राज्यों में भी इनके बनाए गए उत्पाद की बिक्री होती है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 13

इनके बनाए गए उत्पाद को बाहर भेजा जाता है. बता दें कि फिलहाल लोग भी दिवाली को लेकर जमकर खरीददारी कर रहे हैं. दिवाली को लेकर लोगों ने अपने मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. ऐसे में इन छात्राओं की ओर से बनाए गए उत्पाद की भी जमकर खरीददारी की जाती है.

बिहार: खुद देख नहीं सकती, लेकिन दूसरों की दीपावली रौशन करने में जुटी दिव्यांग छात्राएं, देखिए तस्वीरें 14

दिवाली के अलावा छठ के लिये सामान की खरीदारी के प्रति लोगों का अच्छा रूझान देखेने को मिलता है. मालूम हो कि इन दीपों का प्रयोग छठ के घाटों को सजाने के लिए भी किया जाता है.

Exit mobile version