बिहार: कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन, वाराणसी इंटरसिटी कैंसिल, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर भी ठहराव

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ को लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की भी घोषणा हुई है. वहीं, वाराणसी इंटरसिटी का परिचालन रद्द है.

By Sakshi Shiva | November 8, 2023 9:11 AM
an image

Chhath Puja 2023: बिहार में छठ को लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है. इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की भी घोषणा की गई है. वहीं, वाराणसी इंटरसिटी का परिचालन रद्द है. बता दें कि लोगों को दिवाली के मौके पर ट्रेन का टिकट मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार से सिंगरौली- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि दिनांक 08.11.2023 को 13346 सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. अपरिहार्य तकनीकी कारणों से वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13345 वाराणसी- सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है. इस कारण कल बुधवार को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13346 सिंगरौली- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द है.


पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव

वाराणसी इंटरसिटी को कैंसिल किया गया है. वहीं, दिनांक 08.11.2023 से गाड़ी संख्या 13249/ 13250 पटना- भभुआ रोड- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और भभुआ रोड स्टेशन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13249/ 13250 पटना- भभुआ रोड- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत सदीसोपुर स्टेशन पर दिनांक 08.11.2023 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. इससे इस रूट में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. दिनांक 08.11.23 से गाड़ी संख्या 13249 पटना- भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 05.56 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 05.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.30 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 15.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: बिहार में सात प्रतिशत लोग ही ग्रेजुएट, 22.67 % लोग ही पांचवी पास, जानिए पूरी डिटेल
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने कार्यालय का लिया जायजा

इधर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय, हाजीपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की एवं कार्यालय का मुआयना किया . इस दौरान महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के कार्यस्थल पर स्वयं जाकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों से अवगत होते हुए एवं कार्यों के बेहतर निष्पादन पर चर्चा की और अपने सुझाव व्यक्त किए. उन्होंने कार्यालय कार्य के निष्पादन में और तेजी लाने के लिए रेलकर्मियों को प्रोत्साहित किया. महाप्रबंधक ने कार्यालय में साफ- सफाई, कर्मचारी सुविधा आदि का भी गहन मुआयना किया गया. महाप्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मिलने से रेलकर्मियों में समर्पित भावना से उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हेतु प्रेरणा मिली है.

Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल
महाप्रबंधक ने शक्तिनगर रेलखंड का किया निरीक्षण

इससे पहले पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सिंगरौली- करैला रोड-ओबरा डैम- चोपन एवं करैला रोड- शक्तिनगर रेलखंड का भी निरीक्षण किया था. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने निरीक्षण के क्रम में रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिन्दुओं का जायजा लिया . इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं कोल साइडिंग तथा निर्माणाधीन दोहरीकरण परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया . महाप्रबंधक महोदय द्वारा सबसे पहले सिंगरौली स्टेशन का निरीक्षण किया गया . निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया . इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम, रिले रूम, क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और रनिंग स्टाफ से रूबरू हुए . इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अनपरा-कृष्णशिला रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों का जायजा लिया . इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के एक निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से परियोजना के प्रगति के बारे में चर्चा की . नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के दुद्धीचुआ कोल खदान एवं कोल साइडिंग का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालगाड़ियों के डिब्बे में कोयले की लोडिंग की प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों से इसे और अधिक बेहतर करने पर चर्चा की . इसके उपरांत उन्होंने साइडिंग के विस्तार एवं कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की . रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के अंतर्गत ओबरा डैम पर निर्माणाधीन पुल सं.-सात का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से परियोजना के प्रगति के बारे में चर्चा की.

Exit mobile version