13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दिवाली व छठ से पहले हावड़ा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा, जानिए कब पहुंचेगी पटना

Diwali 2023: दिवाली और छठ से पहले हावड़ा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. यह ट्रेन पटना और आरा होते हुए चलेने वाली है. बिहार के यात्रियों को इस ट्रेन के काफी फायदा होगा.

Diwali 2023: दिवाली और छठ से पहले हावड़ा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. यह ट्रेन पटना और आरा होते हुए चलेने वाली है. बिहार के यात्रियों को इस ट्रेन के काफी फायदा होगा. झाझा- पटना- आरा- डीडीयू- प्रयागराज के रास्ते हावड़ा से दिल्ली के लिए एक वन- वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. मालूम हो कि छठ और दिवाली को लेकर दूसरे राज्यों से कई लोग अपने घर वापस आ रहे है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है. लोगों को टिकट मिलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ना है. दूसरी ओर हवाई का किराया भी आसमान छू रहा है. बसों में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है.

पटना व बक्सर से गुजरते हुए दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा- पटना- डीडीयू- प्रयागराज के रास्ते हावड़ा से दिल्ली के लिए एक वन- वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का फैसला लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 07.11.2023 को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा- दिल्ली वन- वे स्पेशल मंगलवार को हावड़ा से 08.35 बजे खुलकर बर्द्धमान, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह स्टेशनों पर रुकते हुए 14.25 बजे झाझा, 15.18 बजे किउल, 17.55 बजे पटना पहुंचेगी . पटना से यह स्पेशल 18.05 बजे खुलकर 19.00 बजे आरा, 19.50 बजे बक्सर, 22.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. तथा अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज, 03.35 बजे गोविंदपुरी रुकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी . इस ट्रेन के परिचालन से पटना और आरा व बक्सर के रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा.

Also Read: बिहार: पटना में बालू कारोबारी की थाने के गेट पर गोली मारकर हत्या, कैमूर में पिता ने दो बेटियों का रेता गला
217 पुरुष यात्री के खिलाफ हुई कार्रवाई

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. बता दें कि इससे पहले भी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा हुई है. आगे भी रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया जा सकता है. इधर, ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत चेन पुलिंग करने वाले 64 लोग और ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले 217 पुरुष यात्री हिरासत में लिए गए. पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां- तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है . इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो. ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत पिछले दिनों 01.11.23 से 05.11.23 तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 64 लोगों को हिरासत में लिया गया . इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई . ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् इन 05 दिनों में सर्वाधिक 33 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में 15, सोनपुर मंडल में 07, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 06 तथा धनबाद मंडल में 03 लोगों को हिरासत में लिया गया.

Also Read: बिहार: छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आठ ज्योतिर्लिंग व शिरडी के दर्शन करायेगी ये ट्रेन, चेक करें डिटेल
‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत पुरुष यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई

इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर- पकड़ अभियान चलाया गया . ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ मे तहत पिछले सप्ताह 01.11.23 से 05.11.23 तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 217 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया . इनमें सर्वाधिक 130 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 38, सोनपुर मंडल में 25 तथा समस्तीपुर मंडल में 24 पुरुष यात्रियों कोे हिरासत में लिया गया .

Also Read: Bihar Breaking News Live: बिहार में आज रात से ठंड बढ़ने के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें