दीवाली पर जहानाबाद में मातम पसर गया. एक तरफ जहां दीवाली को लेकर पुलिस के द्वारा जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. वहीं कुछ अपराधी पर्व पर भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आए. बताया जा रहा है कि काको प्रखंड थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में दीवाली के लिए पटाखा खरीदने गए दो लोगों पर अपराधियों ने गोलियां बरसा दी. घायल दोनों युवकों का नाम सूरज और लवकुश बताया जा रहा है. घटना में एक को पेट में जबकि दूसरे को हाथ में गोली लगी है. दोनों को पहले इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना पीएमसीएच फेज दिया गया है.
घटना के कारणों की हो रही जांच
मामले में जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, गोली मारने का आरोप नवलेश पासवान पर लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस की जांच में मामला सामने आया है कि आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. वह जमानत पर जेल से बाहर है. गांव के लोगों ने बताया कि लक्ष्मी पूजा पंडाल में सजावट का काम चल रहा था. वहां सूरज ने नरेश पासवान के साथ एक स्थान पर बैठने को लेकर कड़ी बातचीत हुई. इसके बाद अपराधी ने गोली मार दी.
घायलों की स्थिति गंभीर
सूरज के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों का काफी छोटी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसपर गोली मारने के आरोपियों ने सीधे गोली चला दी. घटना के बाद अपराधी वहां से भाग गए. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है. एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी है जबकि दूसरे को बांह में गोली लगी है. हालांकि, इलाज पटना में चल रहा है विशेष जानकारी वहां से मिल सकती है. घटना के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है.