दिवाली-छठ पर अब टिकट की टेंशन नहीं! बिहार के लिए चलेंगी छह और स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई पूजा व फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. देश के विभिन्न शहरों से राज्य के विभिन्न शहरों के लिए चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का देखें शेड्यूल...
Indian Railways Festival Special Train: दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई पूजा व फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी, साबरमती से दानापुर, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना तथा अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुवनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. संबंधित स्पेशल ट्रेन के स्लीपर व एसी क्लास में बुकिंग शुरू हो गयी है.
दिल्ली से जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली – जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 9, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04005 जयनगर – दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को जयनगर से 1.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
नयी दिल्ली से सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04004 नयी दिल्ली – सीतामढ़ी अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 17 नवंबर को नयी दिल्ली से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी – नयी दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से 2 बजे खुलकर अगले दिन 1.30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
साबरमती से दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09403 साबरमती – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 12, 19 एवं 26 नवंबर (रविवार) को साबरमती से 8.15 बजे खुलकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09404 दानापुर – साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को दानापुर से 18.00 बजे खुलकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
इंदौर के डॉ अंबेडकर नगर से पटना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09343 डॉ अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल (साप्ताहिक) 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरुवार) को डॉ अंबेडकर नगर से 18.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09344 पटना – डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल (साप्ताहिक) 10, 17 एवं 24 नवंबर तथा 1 दिसंबर (शुक्रवार) को पटना से 21.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.55 बजे डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी.
अहमदाबाद से समस्तीपुर स्पेशल टेन
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद – समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरूवार) को अहमदाबाद से 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को 4 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर – अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) 11, 18 एवं 25 नवंबर तथा 2 दिसंबर (शनिवार) को समस्तीपुर से 8.15 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना रुकते हुए रविवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
Also Read: दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग
गोमतीनगर – मालतीपाटपुर – गोमती नगर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05068 गोमतीनगर – मालतीपाटपुर – गोमती नगर स्पेशल 9 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को गोमतीनगर से 18.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 8.15 बजे डीडीयू, 10.55 बजे गया के रास्ते शनिवार को 4.20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 05067 मालतीपाटपुर – गोमती नगर स्पेशल 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मालतीपाटपुर से 10.00 बजे खुलकर रविवार को 3.55 बजे गया, 7.00 बजे डीडीयू के रास्ते रविवार को 20.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.