दीपावली को लेकर शहर में पांच जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीम तैनात, तुरंत नोट कर लें ये जरूरी नंबर
दीपावली पर अग्नि सुरक्षा को लेकर शहर में पांच प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड की क्यूआरटी तैनात रहेगी. छाता चौक स्थित पटाखा मंडी के बाहर वाटर और फोम टेंडर की गाड़ियों की तैनाती की गई है. शहर से लेकर गांव तक अगलगी की घटना से निपटने के लिए 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट मोड में रखा गया है.
दीपावली पर अग्नि सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में पांच प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड की क्यूआरटी तैनात रहेगी. छाता चौक स्थित पटाखा मंडी के बाहर वाटर और फोम टेंडर की गाड़ियों की तैनाती की गई है. शहर से लेकर गांव तक अगलगी की घटना से निपटने के लिए 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट मोड में रखा गया है. चंदवारा स्थित फायर स्टेशन में चार टीम रहेगी. अगलगी की सूचना मिलते ही टीम रवाना होगी.
कई जगह हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने रविवार को शहर के शहर के घनी आबादी व बाजारों में जाकर लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया. अगलगी की घटना होने पर कैसे काबू पाया जाए इसका मॉक ड्रिल करके जानकारी दिया गया. दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मी ने पूरे जिले में पटाखें की बिक्री व उपयोग पर रोक के बारे में भी आम लोगों को जागरूक किया .फायर ऑफिसर विनय कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है. अग्नि घटनाओं के प्रति संवेदनशील स्थलों तथा ब्लैक स्पॉटओं की पहचान कर ली गई है. ऐसे सभी संवेदनशील स्थलों पर फायर टीम की तैनाती की गयी है.
यहां क्यूआरटी रहेगी मौजूद
पीआइआर, छाता बाजार, रामदयालु चौक, अहियापुर के जीरोमाइल चौक और मुसहरी थाना के पास मुख्य सड़क पर
घटना होने पर यहां दे जानकारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी :: 94731 91917
फायर स्टेशन :: 06212247222
फायर ऑफिसर:: 91131 30035
फायर स्टेशन वन: 7485805840
फायर स्टेशन टू: 7485805841
नगर थाना :: 9431822336
मिठनपुरा थाना ::: 9431822352
ब्रह्मपुरा:: 9431822351
सिकंदरपुर ओपी::: 9852966372
अहियापुर :::: 9431822355
सदर :: 9431822342
काजीमोहम्मदपुर: 9431822 337