19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली पर 17 जगहों पर पटाखे की आग से निकला दिवाला, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति राख

दिवाली पर पटना में पटाखा व दीये के कारण 17 जगहों पर छोटी-बड़ी अगलगी की घटनाएं हुई और इसमें एक करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान आसमान तारा पटाखा के कारण हुआ है, वह जलते हुए इधर-उधर ज्वलनशील सामानों पर गिरा और फिर अगलगी की घटनाएं हुई.

दिवाली पर पटना में पटाखा व दीये के कारण 17 जगहों पर छोटी-बड़ी अगलगी की घटनाएं हुई और इसमें एक करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान आसमान तारा पटाखा के कारण हुआ है, वह जलते हुए इधर-उधर ज्वलनशील सामानों पर गिरा और फिर अगलगी की घटनाएं हुई. एक तरह से दीपावली की रात में पटना की शहरों पर दमकल की गाड़ियों की ही सायरन लगातार गूंजती रही. और, करीब दो लाख से अधिक लीटर पानी आग बुझाने में लगा. केवल अगर एक फायर स्टेशन लोदीपुर की बात करें तो यहां 45 कर्मी और 15 छोटी-बड़ी गाड़ियां लगातार रात भर आग बुझाने में लगी रही. इसी प्रकार, अन्य फायर स्टेशन की भी स्थिति कुछ ऐसी ही थी. सबसे अधिक लोदीपुर फायर स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में अगलगी की घटनाएं हुई. अशोक राजपथ के ठठेरी बाजार, मछुआटोली, दीघा तुलसी मार्केट, एसके पूरी राधा मंदिर गली, गर्दनीबाग डीबीसी चौक, खेमनीचक फोर्ड हॉस्पिटल के समीप अगलगी की घटनाएं हुई. हालांकि इन सभी घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई है. केवल ठठेरी बाजार में एक महिला तीसरी मंजिल से बगल में स्थित दो मंजिले भवन की छत पर हड़बड़ा कर कूद गयी, जिसके कारण उन्हें कमर व पैर में काफी चोटें आयी हैं. लोदीपुर फायर स्टेशन इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में छह-सात अगलगी की घटनाएं हुई थी. सभी को समय रहते बुझा लिया गया, जिसके कारण आग आगे नहीं बढ़ सकी.

इलेक्ट्रिक उपकरणों के दुकान में आग लगने से 15 लाख की संपत्ति खाक

पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ गांधी चौक ठठेरी बाजार स्थित पारसनाथ की पारस लाइट नाम की इलेक्ट्रिक उपकरणों की दुकान में सोमवार की देर रात 12 बजे अचानक आग लग गयी. दुकान के अंदर बिजली का बोर्ड, तार व अन्य ज्वलनशील सामान होने के करण आग तुरंत भभक उठी. जिस भवन में उक्त दुकान है वह जी प्लस थ्री है. दुकानदार पारसनाथ का पूरा परिवार पहले और दूसरे तल्ले पर रहता है. आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया और पूरा घर धुंआ-धुंआ हो गया. आसपास के लोगों ने ऊपर के कई लोगों को नीचे उतार लिया. लेकिन पारसनाथ की बहू कविता कुमारी डर गयी और वह तीसरे तल्ले की छत पर चली गयी. इसके बाद वह बगल के दो मंजिले मकान की छत पर कूद गयी. करीब नौ-दस फुट ऊपर से कूदने के कारण उनके पैर, कमर और सिर में चोटें आयी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारसनाथ के अनुसार दमकल की छह गाड़ियां आयी थी और आग को बुझाया गया. इस घटना में उनके 15 लाख कीमत के सामान जल गये हैं.

मछुआटोली में साड़ी गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

सोमवार की ही देर रात कदमकुआं थाने में मछुआटोली साड़ी गोदाम में अचानक ही आग लग गयी. आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया और मकान में ऊपर रह रहे लोग किसी तरह सीढ़ियों के रास्ते निकल कर बाहर की ओर भागे. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग फायर ब्रिगेड से दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें