Diwali-Chhath special train 2023 For Bihar: दशहरा के संपन्न होने के बाद अब दिवाल और छठ को लेकर प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला शुरू होने लगेगा. वहीं दशहरा में बिहार आए लोग अब वापस भी लौट रहे हैं. उनकी सहूलियत को लेकर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नयी दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.
-
पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन: दिल्ली के आनंद विहार से पटना आने और जाने वालों को इस ट्रेन से सहूलियत मिलेगी. 29 अक्टूबर को पटना से 16:00 बजे खुल कर अगले दिन 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन एक नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 11:40 बजे खुल कर अगले दिन 05:00 बजे पटना पहुंचेगी.
-
आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन : 10, 11, 13, 14 व 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 23:55 बजे खुल कर अगले दिन 15:45 बजे यह ट्रेन पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 11, 12, 14, 15 व 17 नवंबर को पटना से 18:45 बजे खुल कर अगले दिन 10:20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
Also Read: बिहार के 2 फोरलेन सड़क का पेंच सुलझा, बख्तियारपुर-मोकामा और मुंगेर-मिर्जाचौकी NH जानिए कबतक होगा तैयार..
-
नयी दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन : 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को नयी दिल्ली से 15:30 बजे खुल कर अगले दिन 16:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 11, 12, 14, 15 व 17 नवंबर को सहरसा से 19:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 20:20 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी.
-
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 28 अक्टूबर को भुवनेश्वर से 10:00 बजे खुल कर अगले दिन 14:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन एक नवंबर को 6:00 बजे खुल कर अगले दिन 10:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह गोमो, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
-
गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन : 28 अक्टूबर को गुवाहाटी से 14:00 बजे खुल कर 30 अक्टूबर को 00:25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 2 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 00:30 बजे खुल कर 3 नवंबर को 14:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
-
कोलकाता-दिल्ली स्पेशल ट्रेन : 28 अक्टूबर को कोलकाता से 16:55 बजे खुल कर अगले दिन 15:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन एक नंबर को दिल्ली से 23:55 बजे खुल कर 3 नवंबर को 00:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. 28 अक्टूबर से पटना से नयी दिल्ली के एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं 03205/03206 पटना-नयी दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03205 पटना-नयी दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नयी दिल्ली-पटना स्पेशल 1 नवंबर को नयी दिल्ली से 10 बजे प्रस्थान कर 23:15 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जं रुकते हुए अगले दिन 4:15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे. इसके अलावा धनबाद व गया से भी अमृत कलश ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
त्योहारों के शुरू होते ही यात्रियों की भीड़ स्टेशनों पर बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए पटना जंक्शन, दानापुर जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत पूर्व मध्य रेलवे के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर व ऑटोमेटिक टिकट वेंटिंग मशीनों की संख्या बढ़ायी गयी है.सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले खड़ा कर दिया जायेगा.