15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : बेतिया में पुलिस की पिटाई से डीजे वाले ड्राइवर की मौत, लोगों ने थाना फूंका, फायरिंग, तनाव

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी थाने के लिए रवाना हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की उनके ऊपर केस दर्ज किया जाए.

बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है. मृतक की पहचान आर्यानगर निवासी स्वर्ग रामबालक यादव के पुत्र अनिरुद्ध यादव (40) के रूप में की गई है. आरोप है कि डीजेवाले ड्राइवर की पुलिस पिटाई से मौत हुई है. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूंट पड़ा है. आक्रोश इतना उग्र रहा कि लोगों ने थाना फूंक दिया, पुलिस को अपनी रक्षा के लिए फायरिंग करना पड़ा. हालात बेहद तनाव पूर्ण बने हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर पुलिस जान बचा कर भाग गयी है.

पुलिस हिरासत में हुई मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया के बलथर थाने की पुलिस ने आज होली के दिन डीजे की गाड़ी चलाने वाले मृतक अनिरुद्ध यादव को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की. आरोप है कि पुलिस पुलिस की पिटाई से अनिरुद्ध की मौत हो गयी. पुलिस की हिरासत में युवक की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप

आक्रोशित लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-मैनांटांड पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे युवक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने बताया कि होली के अवसर पर शनिवार की दोपहर आर्यानगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे. इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार पहुंचे और डीजे को जब्त कर थाना भेजवा दिए. लोगों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों उक्त युवक की पिटाई की. पिटाई के कारण अनरूद्ध यादव की मौत हो गई.

गुस्साये लोगों ने थाना फूंका

लोगों का गुस्सा सड़क जाम तक ही सिमित नहीं रहा. उग्र लोगों ने थाने पर हमला कर दिया. पहले पथराब किया और थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आक्रोशितों ने बलथर थाना में जमकर बवाल मचाया. हजारों की भीड़ थाना पर पहुंच थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में आग लगा दी. लोगों ने मैनाटांड़ पुलिस अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कर्मियों के लिए जान बचाना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग किया गया. उसके बाद पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर थाने के पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे हैं. पुलिस के भागने के बाद उग्र लोगों ने थाने को फूंक दिया है.

पूरे इलाके में तनाव, थाने पर लोगों का कब्जा

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारी थाने के लिए रवाना हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही है कि जिन पुलिस पदाधिकारियों ने युवक की पिटाई की उनके ऊपर केस दर्ज किया जाए. पूरे इलाके में तनाव कायम है. होली के रंग में भंग हो चुका है. अभी थाना के आसपास हजारों की भीड़ जमी हुई है. थाना परिसर से आग के धुआं निकल रहा हैं. आसपास के थानों की पुलिस को भी बलथर में बुलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें