Bihar: न्यू ईयर पर गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाएंगे DJ राहिल, साल 2022 की विदाई वाली शाम को बनाएंगे यादगार
Bihar News: डीजे राहिल ने दुनिया के सबसे बड़े आयोजन वर्ल्ड एक्सपो 2020 दुबई में लगातार 5 बार परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 5000 लोगों की भीड़ के लिए वर्ल्ड एक्सपो 2020 में सबसे बड़ा मंच (जुबली स्टेज) संभाला.
पटना. न्यू ईयर पर दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने गुरु रंधावा के साथ धमाल मचाने वाले हैं. साल 2022 की विदाई वाले इस शाम में डीजे राहिल और गुरु रंधावा के साथ एमसी स्क्वायर, जहरा खान और कुछ अन्य नाम शामिल हैं, जो अपने पावर पैक परफॉर्मेंस से न्यू ईयर को यादगार बनाने की तैयारी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, डीजे राहिल, हार्डी संधू के साथ स्काई 2.0 दुबई में भी परफॉर्म करेंगे, जो ईवेंट 28 दिसंबर 2022 को लाइव होगा. इसके अलावा डीजे राहिल, भारत के सर्वश्रेष्ठ कलाकार हार्डी संधू और दुबई के सर्वश्रेष्ठ अन्य डीजे के साथ दुबई के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में भी प्रदर्शन करेंगे. डीजे राहिल भी भारत और संयुक्त अरब अमीरात में कई शो कर रहे हैं और दुनिया भर में अपने संगीत को ले जाने की योजना बना रहे हैं.
वर्ल्ड एक्सपो 2020 दुबई में लगातार 5 बार कर चुके हैं परफॉर्म
डीजे राहिल ने दुनिया के सबसे बड़े आयोजन वर्ल्ड एक्सपो 2020 दुबई में लगातार 5 बार परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 5000 लोगों की भीड़ के लिए वर्ल्ड एक्सपो 2020 में सबसे बड़ा मंच (जुबली स्टेज) संभाला. उन्होंने श्रेया घोषाल, शंकर एहसान और लॉय, शान, आदि जैसे भारत के सबसे बड़े कलाकारों में से एक के साथ मंच साझा कर चुके हैं. आपको बता दें कि कोका कोला, बुर्जखलीफा, सइयां जी, पौड़ी होरी फेम डीजे राहिल भारत के एकमात्र ऐसे डीजे हैं, जिनके ताल पर न सिर्फ देश में, बल्कि सात समंदर पार भी आम से लेकर खास लोग तक डांस करना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, बॉलीवुड की सनी लियोनी से लेकर सारा अली खान सरीखी कई जानी मानी अभिनेत्रियों के वे फेवरेट डीजे हैं.
Also Read: न्यू ईयर में घूमने की कर रहे तैयारी तो जरूर पढ़ें ये खबर, बिहार के इन 5 शहरों में दिखेगा बहुत कुछ खास
कार्यक्रम के दौरान गुरु रंधावा जैसे और भी कई चेहरे होंगे
डीजे राहिल इस खास मौके पर अपनी एक से बढ़ कर एक रीमिक्स से लोगों की उनके साथ गुरु रंधावा जैसे और भी कई चेहरे होंगे. आपको बता दें कि आज लोकप्रिय डीजे कलाकार और संगीत निर्माता हैं. डीजे राहिल कलाकार संगीत के प्रति अपने प्यार को अगले स्तर तक ले जाते हैं. बचपन से ही वह हमेशा संगीत के प्रति उत्साही रहते थे, संगीत में ताल और ताल जो लोगों का दिल जीत लिया. डीजे राहिल ने साबित कर दिया कि जब आप ध्यान केंद्रित और आत्मविश्वासी होते हैं, तो आप लक्ष्य के करीब कदम रखते हैं. जो लोग अपने काम में निरंतरता पर रखते हैं, वे धीरे-धीरे अपने काम में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे, मेहनत को बदला नहीं जा सकता. समय लगाने और कड़ी मेहनत करने से बढ़कर कुछ नहीं है.