बिहारः बारात से पहले डीजे रथ ने मुजफ्फरपुर में कई को कुचला, दो की मौत, आठ जख्मी…

बरात निकलने से पहले देवता पूजन करने जा रहे लोगों को अनियंत्रित रथ ने कुचल दिया़ इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी़ वहीं महिला समेत आठ अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2023 6:40 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डीजे रथ ने बारात से पहले पूजा के लिए जा रहे कई लोगों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग जख्मी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की राजखंड दक्षिणी पंचायत के कोकिलवारा पूर्वी गांव की है. शुक्रवार की शाम बरात निकलने से पहले देवता पूजन करने जा रहे लोगों को अनियंत्रित रथ ने कुचल दिया़ इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी़ वहीं महिला समेत आठ अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इसके बाद शादी का उत्सवी माहौल मातम में बदल गया़.

स्थानीय लोगों ने बताया कि समारोह के दौरान डीजे रथ अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ़. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को औराई सीएचसी पहुंचाया गया़ वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान अकलू राम के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम और भूपेंद्र राम की छह वर्षीया राधा कुमारी के रुप में की गई है.

वहीं बबीता देवी, सचिन कुमार, हीरा राम, पंकज कुमार, सूरज कुमार, आदित्य कुमार, ललिता देवी, अरुण कुमार समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें डॉ वरुण कुमार, सीएचओ मुदस्सिर हुसैन, पंकज कुमार, नवल राम समेत एएनएम-जीएनएम की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि चार की हालत नाजुक है़ कई लोगों की हड्डी टूट गयी है. वहीं थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है़ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

औराई: शादी का उत्साह मातम में बदला, बारात रद्द

हादसे के बाद ग्रामीण दशरथ साह ने बताया कि कोकिलवारा गांव निवासी ढोराई राम के पुत्र राजा राम की बारात सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव जानी थी़. बारात निकलने से पहले कोकिलवारा महारानी स्थान देवता पूजने जा रहे रथ के आगे लोग चल रहे थे़ इसी दौरान अनियंत्रित रथ ने लोगों को कुचल दिया, जिसमें दबने से मौके पर ही लक्ष्मण राम व राधा कुमारी की मौत हो गयी़ महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें एसकेएमसीएच भेजा गया. डीजे रथ सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव का बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ वहीं शादी का माहौल भी मातम में बदल गया. इसके बाद लोगों के निर्णय के बाद बारात रद्द (कैंसिल) कर दी गयी. कहा गया कि हादसे में कई लोगों की जान जोखिम में है़ पहले उनकी जान बचानी जरूरी है़   

Next Article

Exit mobile version