सीतामढ़ी में मटकोर करने जा रही महिलाओं को डीजे रथ ने कुचला, एक की मौत, दो दर्जन महिलाएं घायल

सीतामढ़ी में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के बेला थाना क्षेत्र के भारसर गांव में पूजा मटकोर के लिए मिट्टी खोदने जा रही गांव की महिलाओं को साथ चल रहे डीजे रथ ने ही कुचल डाला. इस हादसे में 31 वर्षीय महिला पवित्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं 2 दर्जन से अधिक मिहलाएं घायल बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 6:04 PM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के बेला थाना क्षेत्र के भारसर गांव में पूजा मटकोर के लिए मिट्टी खोदने जा रही गांव की महिलाओं को साथ चल रहे डीजे रथ ने ही कुचल डाला. इस हादसे में 31 वर्षीय महिला पवित्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं 2 दर्जन से अधिक मिहलाएं घायल बतायी जा रही है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर थाने में एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नये चालक के कारण रथ अनियंत्रित होने का आरोप 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव से जब डीजे रथ महिलाओं के साथ निकला तो थोड़ी दूर पर ही पहले से चला रहे ड्राइवर को हटाकर दूसरा व्यक्ति डीजे रथ चलाने लगा. इनके बैठने के थोड़ी देर बाद ही डीजे के आगे नाच रही महिलाओं को कुचल दिया, इसमें एक की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज उनके परिजनों के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है. इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोश में दिख रहे हैं. मामले को लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है. 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है.

आवेदन में है ब्रेक फेल होने की बात

इधर, गांव में घटना को लेकर अलग कहानी है. बेला थाना अध्यक्ष को दिये गये आवेदन में कपिलेश्वर राय पिता राम पुकार राय ने बताया है कि गांव के तेज नारायण राय की लड़की की शादी थी. इसमें भाड़े पर डीजे रथ को लाया था, जो मटकोर के कार्यक्रम में रथ को ले जा रहा था. इसी क्रम में रथ का ब्रेक फेल हो गया. इसके कारण एक महिला की धक्का लगने से मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version