Navratri 2024 : दुर्गा पूजा के दौरान नहीं बजा सकेंगे DJ, पूजा पंडालों को लेना होगा लाइसेंस
Navratri 2024 : नवरात्री और दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा.
Navratri 2024 : अगले दो दिनों में पूरे राज्य में नवरात्री की धूम होगी. गली- मोहल्लों से लेकर हर जगह पूजा पंडाल दिखाई देंगे. ऐसे में सरकार ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर कुछ ऐसे नियम बनाए है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, नवरात्री और दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडालों व प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट चार्ट के साथ लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसका अगर उल्लघंन करते हैं, तो विधि सम्मत कार्रवाई पूजा कमेटी पर होगी.
सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
शांति समिति के साथ हसपुरा बैठक में थानाध्यक्ष नरोत्तम, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने पूजा कमेटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हसपुरा बाजार के चौक-चौराहे सहित पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात रहने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हसपुरा बाजार, पटेल चौक, हसपुरा बड़ी फिल्ड, सीएचसी अस्पताल परिसर, पचरूखिया, महुआड़, खुटहन, सोनहथु, कोईलवां, ईटवां सहित विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्यों ने मूर्ति स्थापना, विसर्जन की रूट चार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बता दें कि हसपुरा प्रखंड में 28 जगहों पर मां दुर्गा व काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है.