बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. राज्य भर के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन 25 जनवरी से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स आठ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा. डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. परीक्षार्थी आंसर की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा.
मई-जून में होगा सीट का आवंटन
डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जायेगा. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा. डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
960 रुपये देना होगा आवेदन पत्र, 120 प्रश्न पूछे जायेंगे
परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सामान्य हिंदी, उर्दू के 25, गणित के 25, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न व तार्कि एवं विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. 120 प्रश्रनों के 120 अंक निर्धारित है. परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 6268062129, 6268030939 पर कॉल कर सकते हैं.