मेले की तैयारियों का जायजा लेने रात में निकले डीएम
मेले की तैयारियों का जायजा लेने रात में निकले डीएम
गया़ पितृपक्ष मेला महासंगम की शुरुआत 17 सितंबर से होनी है. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सड़क की स्थिति के साथ लाइटिंग व पेयजल आदि की सुविधाओं का वर्तमान हाल जानने बुधवार की रात डीएम डॉ त्यागराजन निकल पड़े. विष्णुपद मंदिर परिक्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. जहां-जहां रोशनी कम दिखायी दी या फिर तार झूल रहे थे, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंंता (शहरी) को दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी आवासन स्थलों के साथ-साथ सड़कों के किनारे व जहां भी तीर्थयात्रियों का ठहराव स्थल है, वहां रोशनी की पूरी व्यवस्था रहे. तीर्थयात्रियों को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए सभी की तत्परता आवश्यक है. रात करीब सवा नौ बजे निकले डीएम रात पौने 10 बजे देवघाट, संगत घाट समेत फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर के घाटों का निरीक्षण किये. न्होंने महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर झरना व स्नानागार के साथ चेंजिंग रूम को भी देखा. शौचालयों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीएम के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है