25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आनंद मोहन की रिहाई पर डीएम जी कृष्णैया की पत्नी और बेटी की पहली प्रतिक्रिया, नीतीश कुमार से कहा…

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरुवार की सुबह करीब 4.30 रिहा कर दिया गया है. उन्हें गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया के हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली थी. उनके रिहाई से मृतक जी कृष्णैया का पूरा परिवार छुब्ध है.

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरुवार की सुबह करीब 4.30 रिहा कर दिया गया है. उन्हें गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया के हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली थी. उनके रिहाई से मृतक जी कृष्णैया का पूरा परिवार छुब्ध है. मृतक डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की पत्नी ने कहा कि जनता आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करेगी, उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी. उन्हें रिहा करना गलत फैसला है. सीएम नीतीश कुमार को को इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. अगर आनंद मोहन भविष्य में चुनाव लड़ेंगे तो जनता को उनका बहिष्कार करना चाहिए. मैं उन्हें वापस जेल भेजने की अपील करता हूं.

आनंद मोहन का छूटना दुख की बात: पद्मा

वहीं मृतक डीएम जी कृष्णैया की पद्मा ने आनंद मोहन की रिहाई पर रोष जताते हुए कहा कि आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मैं नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें। इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है। यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.


Also Read: बिहार के ‘बाहुबली’ आनंद मोहन विरोध के बीच जेल से रिहा, बाहर आते ही रोड शो की तैयारी, जानें ताजा अपडेट
जी कृष्णैया के परिवार से मिलना चाहता है आनंद मोहन का परिवार

आनंद मोहन के रिहाई के बीच गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया की विधवा और उनकी बेटी से उनका पूरा परिवार मिलना चाहता है. आनंद मोहन ने सहरसा जेल के लिए रवाना होने के पहले पटना में अपने आवास पर कहा था कि इस पूरे मामले में लवली आनंद और टी उमा देवी का परिवार ने ही दुख झेला है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन सजा काटे आनंद मोहन की रिहाई के लिए किये गये प्रयास की जी कृष्णैया की पत्नी टी उमा देवी और बेटी जी पद्मा ने विरोध कर रही हैं. पत्नी टी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें