Transfer Posting: पूर्वी चंपारण में 26 कार्यपालक सहायक का हुआ तबादला, डीएम ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
डीएम सौरभ जोरवाल ने तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत आइसीडीएस के विभिन्न परियोजना कार्यालय में पदस्थापित 26 कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर को अन्य परियोजना में स्थानांतरित कर दिया है.
मोतिहारी. कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर कार्यरत आइसीडीएस के विभिन्न परियोजना कार्यालय में पदस्थापित 26 कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर को डीएम सौरभ जोरवाल ने अन्य परियोजना में स्थानांतरित कर दिया है. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को तीन कार्य दिवस में प्रभार का अदान-प्रदान करने का निर्देश दिया है. उक्त कार्य दिवस में योगदान नहीं करने वाले स्वत: विरमित हो जाएंगे.
इन कर्मियों का हुआ है स्थानांतरण
-
कार्यपालक सहायक नीलमणी मिश्रा डीपीओ मोतिहारी कार्यालय से मोतिहारी ग्रामीण,
-
सावन कुमार अरेराज से डीपीओं कार्यालय,
-
रिकेश कुमार घोड़ासहन से मधुबन व अतिरिक्त में तेतरिया,
-
सुमित कुमार संग्रामपुर से अरेराज,
-
नवल किशोर कुशवाहा रामगढ़वा से फेनहारा,
-
विकास कुमार रौशन तुरकौलिया से पीपराकोठी,
-
आदित्य कुमार रक्सौल से अदापुर,
-
गजेन्द्र कुमार कोटवा से चिरैया,
-
प्रकाश कुमार कल्याणपुर से छौड़ादानों,
-
अरविंद कुमार सुगौली से घोड़ासहन व अतिरिक्त बनकटवा,
-
उमेश्वर कुमार मिश्रा चकिया से मोतिहारी,
-
लालबाबू प्रसाद अदापुर से रामगढ़वा,
-
राजन कुमार मेहसी से पताही, मसिहुर रहमान मधुबन से कल्याणपुर,
-
मो. इमरान छौड़ादानों से बजंरिया,
-
श्री राम ठाकुर मोतिहारी ग्रामीण से चकिया,
-
मो. औरगंजेब आलम केसरिया से हरसिद्वी,
-
संदीप कुमार पताही से मेहसी,
-
राजेश रंजन कुमार चिरैया से पकड़ीदयाल,
-
अर्चणा कुमारी ढ़ाका से रक्सौल,
-
सचिन कुमार पकड़ीदयाल से ढ़ाका,
-
सालिद अली हरसिद्वी से सुगौली,
-
मुन्ना कुमार बजंरिया से संग्रामपुर,
-
अजय कुमार पहाड़पुर से तुरकौलिया,
-
विवेक कुमार पीपराकोठी से कोटवा,
-
अनिल कुमार मोतिहारी से केसरिया पदस्थापित किया गया है.