बिहार: DMCH के गेस्ट हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी

Bihar News: बिहार के दरभंगा में DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और शराब की बोतल को जब्त किया गया है.

By Sakshi Shiva | December 17, 2023 12:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा में DMCH के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी चल रही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में शराब की बोतल को जब्त किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. DMCH के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कारवाई करते हुए गेस्ट हाउस से तीन विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है.

गेस्ट हाउस से शराब की बोतल बरामद

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हुआ है. जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि कुछ लोग शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे है. हांलाकि, इस वारयल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतल व खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. इस वायरल वीडियाे में कुछ लोग अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं, ताे काेई झाेला से मुंह ढकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की है. यहां से शराब की बोतल बरामद हुई है.

शराब पार्टी में शामिल लोगों की तलाश जारी

पुलिस की ओर से वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लिया है. साथ ही मामले में कारवाई का जिम्मा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया है. निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी. पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जप्त किया. साथ ही शराब पार्टी में शामिल लोगों की भी खोजबीन की जा रही है. पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने में जुटी है. वहीं, सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वरिया अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद वह डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शराब की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें शराब की सेवन की बात सामने आई थी. मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई है. साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है. विधिवत कारवाई की जाएगी.

(दरभंगा से सूरज की रिपोर्ट.)

Exit mobile version