DMCH: राम भरोसे हो रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण, एक बार फिर बढ़ा दी गयी कार्य पूर्ण करने की तिथि

दरभंगा के डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य के पूर्ण होने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गयी है. संवेदक ने अगले माह नवंबर में काम पूरा होने की बात कही है. बता दें कि पिछले एक साल से हर माह अगले माह में काम पूरा हो जाने का दावा निर्माण एजेंसी करती आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 6:46 AM

दरभंगा के डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्य के पूर्ण होने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गयी है. संवेदक ने अगले माह नवंबर में काम पूरा होने की बात कही है. बता दें कि पिछले एक साल से हर माह अगले माह में काम पूरा हो जाने का दावा निर्माण एजेंसी करती आ रही है. एक बार इसकी पुनरावृत्ति की गयी है. कई माह से संवेदक की ओर से अस्पताल का काम 82 से 86 प्रतिशत के बीच पूरा होने की बात की जा रही है. अस्पताल चालू होने की प्रत्याशा में महीनों पूर्व खरीद किये गये करोड़ों रूपये मूल्य के उपकरण बेकार हो रहे हैं. जानकारों के अनुसार समय से इसका उपयोग नहीं किया गया तो फिर यह उपयोग लायक ही नहीं रहेगा. इस स्थिति में सरकार को करोड़ों की हानि उठानी होगी.

कार्य की धीमी प्रगति पर एजेंसी को लिखा पत्र

संवेदक की लापरवाही पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा ने कड़ा एतराज जताया है. इस संबंध में निर्माण एजेंसी हाइटस को पत्र लिखकर जल्द से जल्द काम पूरा कराने को कहा है, ताकि करोड़ों की मशीन को बर्बाद होने से बचाया जा सके. कहा है कि केवल कुछ मशीनों का ही उपयोग किया जा सका है. इसमें रेडियोलॉजी विभाग में प्रयुक्त होने वाले उपकरण शामिल हैं. प्राचार्य के अनुसार विगत दो सालों से अस्पताल का कार्य 82 से 86 प्रतिशत के बीच घूम रहा है. साल में केवल छह प्रतिशत काम होने पर प्राचार्य ने आपत्ति दर्ज की है.

छह साल पहले अस्पताल का काम हुआ था शुरू

बता दें कि 2016 में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. 2018 में काम को पूरा कर लिया जाना था. भवन का निर्माण कार्य छह साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. अस्पताल का काम निरंतर नहीं चलने के कारण यह समस्या हुई है.

Next Article

Exit mobile version