8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले डीएमके नेता टीआर बालू, तमिलनाडु के हालात की दी जानकारी

तमिलनाडु के हालात को लेकर बिहार में जारी सियासत के बीच डीएमके के वरिष्ठ नेता टीआर बालू मंगलवार को अचानक पटना पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू ने मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.

पटना. तमिलनाडु के हालात को लेकर बिहार में जारी सियासत के बीच डीएमके के वरिष्ठ नेता टीआर बालू मंगलवार को अचानक पटना पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू ने मुख्यमंत्री आवास एक अण्णे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हुए हमले की ख़बरों आने के बाद इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद टीआर बालू सीधा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनकी तेजस्वी से मुलाकात नहीं हो पायी. बालू के वहां पहुंचने से पहले ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ होली मनाने दिल्ली रवाना हो गये थे.

कई लोगों पर हो चुकी है प्राथमिकी 

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले को लेकर बिहार की सियासत पिछले कुछ दिनों से गरम है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है. हालांकि तमिलनाडु और बिहार की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेक बताया है. दोनों राज्यों में अफवाह फैलानेवालों पर सख्ती हुई है और थानों में कई पत्रकारों समेत दर्जनों लोगों को प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसी बीच, मंगलवार को पटना पहुंचे डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और पूरे मामले की उन्हें विस्तार से जानकारी दी है.

तेजस्वी से नहीं हो पायी मुलाकात 

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद टीआर बालू डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे, लेकिन उनकी तेजस्वी से मुलाकात नहीं हो सकी. तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली गये हुए हैं. दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम लालू और मीसा से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली गये हुए हैं. पटना में टीआर बालू ने अब तक मीडिया से बात नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें