चनपटिया (पचं). नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड में सोमवार को सुबह कुमारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली डाउन डीएमयू ट्रेन के इंजन से बोगी पटरी से उतर गयी. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री ट्रेन से कूदने लगे. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया.
इधर, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंच हादसे का जायजा लिया है. बताया जा रहा है िक नरकटियागंज से रक्सौल की ओर जा रही 05210 नंबर की डीएमयू सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर कुमारबाग़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. दो मिनट तक ठहरने के बाद रक्सौल के लिए रवाना हुई.
एकाएक बोगी के नीचे से जोरों से आवाज शुरू हुई. इसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. सौ मीटर तक घसीटने के बाद एक नंबर लाइन के होम सिग्नल के पास इंजन से सटी एक बोगी पटरी से उतर गयी. ट्रेन के रूकते ही यात्री बोगी से उतर कर भागने लगे.
ट्रेन में करीब चार सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. किसी भी यात्रियों को कुछ भी नहीं हुआ. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद मेन लाइन पर रेल परिचालन का कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन एक नंबर लाइन से होकर घंटो परिचालन बाधित रहा.सहायक स्टेशन मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने घटना के कारण के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
वहीं डीएमयू के चालक उमेश ठाकुर ने कहा कि बोगी के नीचे से अचानक घसीटने की आवाज सुनते ही हमने गाड़ी रोक दी, नीचे उतरकर देखा तो ट्रेन बेपटरी हो गई थी. आनन-फानन में संबंधित विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. शाम छह बजे तक ट्रेन लाइन से नहीं हटायी गयी थी.
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हादसे का जायजा लिया गया है. मामले में इंक्वायरी सेटअप कर दी गयी है. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुई है.
Posted by Ashish Jha