गया. गया के डोभी में एक भीषण अगलगी की घटना हुई है. अगलगी की घटना डोभी मोड़ पर मंगलवार के अहले सुबह हुई. इस हादसे में सड़क किनारे चार होटल पूरी तरह जल गया. आग इतना भयंकर था कि होटल का सारा समान जलकर राख हो गया. इस हादसे में एक दुकानदार भी झुलस गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल से करीब तीन घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और बड़ी घटना घटने से बच गई.
फिलहाल, आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के संदर्भ में दुकानदारों ने बताया की सबसे पहले संतोष के होटल में रखी गुमटी के अंदर आग लगी. आसपास के दुकानदारों ने अपने स्तर से इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. लोगों का कहना था कि संतोष की दुकान के अंदर दो कॉमर्सियल गैस सिलेंडर रखा था, जो आग लगने के कारण गर्म होकर ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर का अवशेष घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला है. इस घटना में दुकानदार सूरज कुमार (26 वर्षीय) झुलस गया है, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में चल रहा है.
एक-एक कर दो सिलेंडर फटने से लोग दहशत में आ गये. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास सटे तीन अन्य होटल और एक सब्जी की दुकान भी आग की चपेट में आ गये. आग बेकाबू होने के बाद लोगों ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. इसके बाद तीन अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे. हादसे का शिकार हुए दुकानों में मिठाई, कोल्ड ड्रिंक और अन्य खाने-पीने का समान रखे हुए थे. दुकानदारों ने बताया कि लगभग दो लाख रुपया नकद भी जल गया है. वहीं, हादसे के विरोध में होटल संचालक पवन गुप्ता, बिजली कुमार, धनंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने डोभी सड़क मार्ग का एक लेन तीन घंटे के लिए बंद कर दिया.