डेंगू होने पर घबराए नहीं, कुछ आसान स्टेप फॉलो कर जल्द हो सकते हैं रिकवर, डॉक्टर की ये सलाह जरूर देखें
डेंगू में इस बार 2019 का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में डेंगू के केस सामने आ रहे थे. लेकिन, राहत की बात है कि इस वर्ष डेंगू के मरीजों में रिकवरी रेट अच्छा है. इसको लेकर डॉक्टर की कुछ सलाह से आप जल्द रिकवर कर सकते हैं.
डेंगू में इस बार 2019 का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में डेंगू के केस सामने आ रहे थे. लेकिन, राहत की बात है कि इस वर्ष डेंगू के मरीजों में रिकवरी रेट अच्छा है. प्लेटलेट्स की संख्या 10 हजार से कम होने अथवा रक्तस्राव के लक्षण दिखने पर ही विशेष परिस्थिति में प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. ये बातें गुरुवार को विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों- डॉक्टरों ने डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ बैठक में कहीं. इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों, विभिन्न अस्पतालों के निदेशक-चिकित्सा अधीक्षक, ब्लड बैंक के प्रतिनिधि व अन्य ने भाग लिया. वहीं, डेंगू को लेकर डॉक्टर की सलाह जानें.