10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मैरिज एनिवर्सरी में जा रहे डॉक्टर की गाड़ी पर हमला, अपराधियों ने लूटपाट कर स्टाफ को पीटा

Bihar News डॉक्टर ने मंगलवार की शाम में परिजनों के साथ मित्र की शादी की वर्षगांठ समारोह में जा रहे थे. रास्ते में निजी अस्पताल के सामने चार-पांच लडके खड़े थे. उन्होने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की. उनके नहीं रुकने पर गाड़ी पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया.

Bihar News: जूरन छपरा रोड नंबर चार में शादी की वर्षगांठ में जा रहे प्रोफेसर डॉ एनके मिश्रा की चार पहिया गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इससे उनकी गाड़ी का शीशा फूट गया. शोर सुनकर उनके अस्पताल के स्टॉफ भी वहां पहुंच गये. आरोपितों ने उनके ऊपर भी जानलेवा हमला किया. उनके गले से चेन व मनी बैग आदि छीन लिया.

इस संबंध में डॉक्टर ने बहपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमे तीन नामजद सहित अन्य को आरोपित बनाया है. पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वे मंगलवार की शाम में परिजनों के साथ मित्र की शादी की वर्षगांठ समारोह में जा रहे थे. रास्ते में निजी अस्पताल के सामने चार-पांच लडके खड़े थे. उन्होने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की. उनके नहीं रुकने पर गाड़ी पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया.

इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. उन्होंने गाड़ी रोक यह देखना चाहा कि ऐसा कौन कर रहा है. गाड़ी से उतरने पर आरोपितों ने गिफ्ट व अन्य सामान लूट लिया. सभी के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. पतिरोध करने पर उनके अन्य साथी भी हाथ में डंडा, हथौड़ा, पत्थर, छूरा आदि लिये दौड़ कर आ गये. सभी ने मिलकर उनके व स्टाफ पर हमला कर दिया. लेडिज स्टाफ के साथ भी मारपीट व दुर्व्यवहार किया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें