भोजपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला डॉक्टर का शव, जांच में जुटी आरा पुलिस

भोजपुर में एक डॉक्टर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. आरा शहर से डॉक्टर का शव बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह जब डॉक्टर को जगाने के लिए उनके परिजन गये तो बेडरूम में उन्हें संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया. इसके बाद इस मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2023 2:41 PM

आरा. भोजपुर में एक डॉक्टर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. आरा शहर से डॉक्टर का शव बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह जब डॉक्टर को जगाने के लिए उनके परिजन गये तो बेडरूम में उन्हें संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया. इसके बाद इस मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की तफ्तीश में की जा रही है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

शव संदिग्ध हालत में बरामद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा नगर थाना क्षेत्र के धनुपुरा में शारदा हेल्थ केयर सेंटर के संचालक अपने घर में मृत पाये गये हैं. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के 35 साल के बेटे नीरज कुमार पांडेय पेशे से डॉक्टर थे. वो हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे. परिजनों का कहना है कि शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है, जबकि कुछ लोगों को आशंका है कि उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार  

मौत के संबंध में डॉक्टर नीरज कुमार के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह रात में खाने के बाद अपने कमरे में सो गये थे. सुबह लगभग नौ बजे तक वह नहीं जगे, तो उनका ममेरा भाई सोनू कुमार उन्हें जगाने गया. उसने जगाने का कोशिश की, लेकिन वह नहीं जगे. जब उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो सोनू को शक हुआ और वो घर के अन्य सदस्यों को बलाया. इसके बाद परिजन बेहोशी की हालत में फौरन उन्हें आरा सदर अस्पताल ले गये. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version