Loading election data...

गोवा में क्लिनिक खोलना चाहता था बिहार के मधेपुरा का यह डॉक्टर, पैसे के लालच में नौकर ने कर दिया कत्ल

सिंहेश्वर थाना अंतर्गत सरोपट्टी निवासी के युवा डाक्टर निर्वाण भारत उर्फ शिवम की गोवा में हुई हत्या का खुलासा हत्या के 24 घंटे के भीतर गोवा पुलिस ने कर दिया है. गोवा पुलिस की मानें तो शिवम के घर काम करनेवाले रसोइया ने ही हत्या की साजिश रची थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 3:46 PM

मधेपुरा. सिंहेश्वर थाना अंतर्गत सरोपट्टी निवासी के युवा डाक्टर निर्वाण भारत उर्फ शिवम की गोवा में हुई हत्या का खुलासा हत्या के 24 घंटे के भीतर गोवा पुलिस ने कर दिया है. गोवा पुलिस की मानें तो शिवम के घर काम करनेवाले रसोइया ने ही हत्या की साजिश रची थी. सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के पीछे पैसों का लालच बताया जा रहा है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. इसबीच शिवम का शव सोमवार को मधेपुरा स्थित पैतृक आवास पर पहुंच गया है, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

पैसों के लालच में रसोइया ने ही रची साजिश

शिवम की 7 फरवरी को गोवा में हत्या कर दी गई थी. वह दक्षिण गोवा में मढगावं से 7 किलोमीटर दूर एक किराये के अपार्टमेंट में रहता था. वह वहीं के एक नेत्र अस्पताल में बतौर डाक्टर कार्यरत था. साथ ही गोवा में ही वह अपना अलग क्लीनिक और मधेपुरा गांव में भी लोगों के सेवार्थ क्लीनिक खोलना चाहता था. इसके लिए वे पैसा जमा कर के घर में ही रखता था. इसकी जानकारी उनके यहां रहने वाले रसोइया को लग गयी और पैसों के लालच में रसोइया ने ही हत्या की साजिश रच डाली. जिस वक्त उसकी हत्या हो रही थी वह अपने भाई से बात कर रहा था.

हत्या के दूसरे दिन बरामद हुआ शव 

बताया जाता है कि मधेपुरा सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना अंतर्गत सरोपट्टी निवासी नरेश सिंह का पुत्र शिवम के डॉक्टर मित्र ने हत्या वाले दिन देर रात को उसे फोन किया. वह फोन नहीं उठाया. फिर अगले दिन भी वाह बिना सूचना के अस्पताल से गायब था, जिसके बाद उसे फिर से कॉल किया गया. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला, जब उनके साथी घर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से लॉक था. आवाज देने पर भी कोई बाहर नहीं निकला, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. गोवा पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो घर में सब कुछ अस्त व्यस्त था. हत्यारों ने शिवम के शव को पलंग के बॉक्स में हाथ पैर बांध कर रख दिया था.

आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार

शव बरामद होने पर पुलिस हरकत में आ गयी और आसपास के सीसीटीवी की जांच शुरू हुई. शक की सुई उनके साथ रह रहे रसोइया पर गई, जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया. परिजनों को हत्या की सूचना गोवा पुलिस से 9 फरवरी को मिली. एसपी अभिषेक धानी ने परिजनों को बताया कि सभी चारों अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इधर, सोमवार को शव गांव पहुंच गया है. पोते की हत्या के सदमे से बूढ़ी दादी बीमार पर गयी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. शिवम की मौत पर गावं वाले हत्यारे के लिए फंसी की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version